Monthly Archives: May 2018

Asmita Arora, She Is Completely Into Fashion, Fitness, Blogging And Many More

Asmita Arora is a blogger, Social Media marketer, Creative influencer, Stylist and Nutritionist connected with more than 3,00,000 followers. Her fun and approachable style has landed her collaborations with local and international brands and campaigns. She’s humbled to have worked with an amazing list of brand partners and has also been honored to collaborate in a global digital campaign with the Denmark tourism in October 2017. Carving a niche within the ‘less is more’ philosophy across fashion, beauty and lifestyle, she has become the epitome of comfortable style and plan to showcase the same through her upcoming fashion and fitness label.

She says ,””I believe style has to do with the creativity you put into the outfits you wear with the things you already have. I look forward to continuing to share my fashion and digital evolution with you – and hope to inspire you to do the same with me.”

Outside of the internet world, she’s a girl in her early twenties who enjoys being physically creative, outdoorsy active, and socially stimulated.

Sanki Daroga Bhojpuri Films First Look Released

बलात्कारियों के लिए जल्लाद बने सनकी दरोगा रवि किशन

सनकी दरोगा का फर्स्ट लुक जारी

भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार रवि किशन की होम प्रोडक्शन रवि किशन प्रोडक्शन की बहुचर्चित फ़िल्म सनकी दरोगा का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है । सामाजिक अपराधों पर आधारित इस फ़िल्म में रवि किशन एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जो अपराधियो के लिए जल्लाद है , खासकर बलात्कारियों को देख कर ही उनका खून खौलने लगता है । फर्स्टलुक पोस्टर में भी बड़े अक्षरों में लिखा गया है । बलात्कारियों के लिए दरोगा नही जल्लाद हैं हम । निर्माता रवि किशन ने खुद इस फ़िल्म का लेखन भी किया है । जबकि फ़िल्म के संवाद को लिखा है संजय सुहाना ने । मेगा स्टार रवि किशन के साथ इस फ़िल्म में हॉट गर्ल अंजना सिंह है जबकि मुख्य कलाकारों में बताशा चाचा मनोज सिंह , पप्पू यादव, पिंकुल , जीत रस्तोगी , सागर सलमान , रागिनी , आर सी पाठक , प्रिया सचान , प्रीति शुक्ला , सोनिया सचान , संजय शर्मा , पूनम मिश्रा , आरती निगम, मार्शलीन , सिमरन निशा , कौशलेंद्र श्रीवस्तव , शिवम श्रीवस्तव  आदि हैं ।

निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि सनकी दरोगा वर्तमान परिवेश की फ़िल्म है । समाज मे घटित होने वाली घटनाओ को इस फ़िल्म में समेटा गया है । उन्होंने बताया कि फिल्म के संगीतकार हैं श्याम देहाती , धीरज सेन , प्रदीप पांडे और मनीष जे टीपू जबकि गीतकार हैं श्याम देहाती , जैमी सैय्यद , संजीत और शैली । सनकी दरोगा के सिनेमेटोग्राफर हैं हेमंत चैयलंगया जबकि एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव ।

रवि किशन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म की को प्रोड्यूसर हैं प्रीति शुक्ला , प्रोडक्शन हेड है राजू शुक्ला और क्रिएटिव प्रोजेक्ट इंचार्ज हैं बिलकिस कपाड़िया । उल्लेखनीय है कि रवि किशन प्रोडक्शन की यह तीसरी फिल्म है । इसके पहले बिहारी माफिया और

पंडित जी बताई ना बियाह कब होई 2 का निर्माण हो चुका है । इस फ़िल्म के बाद रवि किशन प्रोडक्शन की परेम पोथी का निर्माण होगा ।

——–Uday Bhagat (PRO)

ROCKING FASHION NITE POOJA MISRRA, MYRRA & YASH WADALI AT NVU STORE LAUNCH

It was a classy fashion nite on Saturday that marked the grand launch of NVU (New In Vogue for U) shopping fashion store at LG Floor,Phoenix Marketcity,Kurla(W) with a mega brand fashion-show of celebrity show-stoppers featuring  former Bigg Boss participant model-actress Pooja Misrra (for Myrra) and actor Abhishek Awasthi (for Oxemberg) and Myrra Bakshi herself  as other beautiful models also walked the ramp amidst thundering cheers  from the guests and the crowds upstairs in the popular mall. The glittering show was brilliantly anchored by Femina Miss India Goa 2017, Audrey D’Silva. There was also a special performance by the very talented singer Yash Wadali. The chief of NVU store Jayakar Shettigar said, “For us the quality matters and the customers will never be disappointed with the products we sell.” Sameet Neb,celeb fashion brands promoter of repute told,”NVU has an excellent  track-record.” NVU promises “to introduce latest and trendy fashion every time customers who aspire for modern lifestyle” and “to deliver best price for the trendiest and quality merchandise.”

A gala after-party celebration marked the culmination of what was otherwise a memorable event!

 

एनव्हीयू स्टोर फीनिक्स मार्केट सिटी मॉल कुर्ला में भव्य लॉन्च 

कुर्ला स्थित फ़ीनिक्स मॉल में रॉकिंग फैशन नाइट, में सिरकत करने पहुची, पूजा मिश्रा, मायरा बख़्शी और यश वडाली,  एनव्हीयू स्टोर फीनिक्स मार्केट सिटी मॉल में भव्य लॉन्च किया, जिसमें सेलिब्रिटी शो-स्टॉपर्स के मेगा ब्रांड फैशन शो बिग बॉस प्रतिभागी मॉडल-अभिनेत्री पूजा मिश्रा (मायरा के लिए) और अभिनेता अभिषेक अवस्थी (ऑक्समबर्ग के लिए) और मायरा बक्षी खुद को अन्य खूबसूरत मॉडल के रूप में भी मेहमानों से उत्साहित और लोकप्रिय मॉल में भीड़ के बीच रैंप पर चली आयी। चमकदार शो शानदार ढंग से फेमिना मिस इंडिया गोवा 2017 ऑड्रे डीसिल्वा भी उपस्थित थी।

बहुत प्रतिभावान गायक यश वाडाली ने भी एक विशेष प्रदर्शन किया था। एनव्हीयू स्टोर के प्रमुख जयकर शेट्टीगर ने कहा, हमारे लिए गुणवत्ता के मामले और ग्राहक हमारे द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों से कभी निराश नहीं होंगे। ” प्रतिष्ठा के सेलेब फैशन ब्रांड प्रमोटर समीत नेब ने कहा एनव्हीयू का एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड है। एनव्हीयू ने हर समय ग्राहकों को आधुनिक जीवन शैली के लिए इच्छुक और सबसे आधुनिक और गुणवत्ता वाले व्यापार के लिए सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करने के लिए नवीनतम और आधुनिक फैशन पेश करने का वादा किया है। छायाकार : रमाकांत मुंडे

Pravesh Lal Yadav To Present Real Life Character In Coming Film Border

अपने रियल लाइफ को रील लाइफ में उतारेंगे प्रवेश लाल

हाल ही में बेस्ट प्रोडक्शन हाउस के खिताब पा चुकी फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कर्ता धर्ता प्रवेश लाल यादव के बारे में अधिकतर लोगों को यही पता है कि वे निर्माता है , गायक है और अभिनेता हैं पर उनकी आगामी फिल्म बॉर्डर से उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण राज खुलने वाला है । जी हां , ईद पर रिलीज हो रही बॉर्डर में सैनिक की भूमिका निभा रहे प्रवेश लाल यादव रियल आर्मी मैन यानी सेना के जवान रह चुके हैं । 2002 में   भारतीय सेना जॉइन करने वाले प्रवेश ने नासिक के देवलाली में  35 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद झांसी में पोस्टिंग हुई और उसके बाद वे कठुआ और फिर जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी इलाके में बतौर गनर  तैनात थे । चाहे कठिन प्रशिक्षण का वक्त हो या मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो , प्रवेश को जब भी वक्त मिलता , विरासत में मिली लोक गायकी से वे जुड़े रहे । यही नही सेना के सांस्कृतिक कार्यक्रमो में वे पूर्वांचल की लोक संगीत की मधुरता फैलाते रहते थे । सेना के जवानों से भी उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलता रहता था । आखिरकार 2006 में प्रवेश के अंदर के कलाकार ने उफान मारा और अपने वरिष्ठों की सलाह पर वे अपने भाई जुबली स्टार निरहुआ की सानिध्य में मुम्बई आ गए ।

यहाँ आकर उन्होंने बैरी जॉन के एक्टिंग क्लास में एडमिशन लेकर अपनी अभिनय क्षमता को निखारा और बतौर अभिनेता उनकी पहली फ़िल्म चलनी के चालल दूल्हा की शूटिंग 2007 में शुरू हुई । चलनी से चालल दूल्हा से लेकर ईद पर रिलीज हो रही बॉर्डर तक उन्होंने कई किरदारों को जीवंत किया है । प्रवेश लाल यादव ने बताया कि वे आज भी अपने यूनिट के सैनिक साथियों के संपर्क में हैं । उन्होंने बताया कि उनका पहला प्यार देश ही है । आज भी अगर जरूरत पड़ी तो उसी जोश के साथ बॉर्डर पर मोर्चा संभाल सकते हैं।  प्रवेश लाल ने बताया कि सेना के अंग रहने के कारण उन्होंने बॉर्डर में भी सैनिकों की कार्यप्रणाली पर बारीकी से ध्यान रखा है साथ ही उन्हें सैनिक का किरदार निभाने में भी काफी मजा आया ।  आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है ।  उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

——-Uday Bhagat (PRO)

Niruha Entertainment Trending With High Views On Youtube

निरहुआ एंटरटेनमेंट का धमाल जारी ,

निरहुआ हिंदुस्तानी 5 करोड़ , निरहुआ हिंदुस्तानी को 6 करोड़ तो निरहुआ रिक्शावाला 2 भी 6 करोड़ के करीब

निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी वाली है फ़िल्म

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी इन दिनों यू ट्यूब पर नित नए कारनामे कर रही है । ताजा मामले में इन दोनों की जोड़ी वाली फिल्मो की व्यू में काफी बढ़ोतरी हुई है । अगर भोजपुरी की टॉप टेन व्यू वाली फिल्मो का जिक्र किया जाए तो टॉप 3 की तीनों फिल्मो में इन्ही दोनों की जोड़ी है और तीनों के ही निर्माण में निरहुआ की होम प्रोडक्शन निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  की सहभागिता है ।  भोजपुरी की सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म में पहले नंबर पर है निरहुआ हिंदुस्तानी 2 जिसे 60 मिलियन यानि 6 करोड़ लोगों ने यू ट्यूब पर देखा है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता राहुल खान की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । दूसरे नंबर पर भी निरहुआ सीरीज की ही फ़िल्म है । निरहुआ रिक्शावाला 2 नाम की इस फ़िल्म का व्यू भी जल्द ही 60 मिलियन के आंकड़े तक पहुचने वाला है ।

निर्देशक सतीश जैन की इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव और राहुल खान । तीसरे नंबर पर है निरहुआ हिंदुस्तानी जिसने 50 मिलियन यानि 5 करोड़ व्यू हासिल हुआ है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव व राहुल खान है जबकि निर्देशक हैं सतीश जैन । इस फ़िल्म ने 5 करोड़ का व्यू हासिल किया है । सबसे दिलचस्प बात तो  यह है कि इन तीनो के बाद भी निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी वाली कई फिल्मे हैं जो 30 मिलियन तक का व्यू हासिल किया है इनमे राजा बाबू , सिपाही , निरहुआ सटल रहे , बेटा आदि है ।   आपको बता दें कि जुबली स्टार निरहुआ की होम प्रोडक्शन निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड इन तीनो फिल्मो के निर्माण से जुड़ी है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की अगली 3 फिल्मे भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिनमे बॉर्डर ईद पर आगामी 15 जून को रिलीज हो रही है । हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शको ने हाथों हाथ लिया है और उसका व्यू भी 30 लाख के करीब पहुचने वाला है । बॉर्डर के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 और घूंघट में घोटाला बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी ।

——-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen Bags Best Actor Award At International Film Festival

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में रवि किशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार और देश की लगभग हर भाषा की फ़िल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता रवि किशन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है । झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म काशी अमरनाथ के लिए मिला । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी की सर्वाधिक फिल्मो में अभिनय कर चुके रवि किशन को कई अवार्ड शो में एक दर्जन से भी अधिक बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है इसके अलावा उन्हें सैकड़ो अवार्ड और सम्मान मिले हैं ।

अवार्ड पाने के बाद रवि किशन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड सरकार कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है । आपको बता दें कि रवि किशन ने अपने साप्ताहिक ब्लॉग रवि की बात में भी झारखंड में हो रहे प्रथम अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल की सराहना की थी । उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ के अलावा एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो की शूटिंग झारखंड में की है ।

——-Uday Bhagat (PRO)

Producer Mehmood Ali & Satish Kumar producing a Biopic film Malkhan Singh-The Bandit King

Exclusive News By Fame Media

The famous dacoit of Chambal, Malkhan Singh was recently shooting for a biopic film “Malkhan Singh-The Bandit King”, in Mumbai.

Malkhan Singh, he came like a conquering hero.. Tall and lean, dressed in the uniform of the police he had fought hard for years, dacoit king Malkhan Singh’s farewell to arms in the town of Bhind in north Madhya Pradesh before an awed crowd of 30,000 had all the trappings of a Roman triumph.

 

Pen N Camera International and Yogi Films Entertainment joint venture based on true story of famous dacoit Malkhan Singh.  The bandit king from Chambal. Produced by Mehmood Ali & Satish Kumar.  Director Shwan Arhana, DOP AKN Sebastian, Action Director Mehmood Bhakshi and Spl Effect Babu Tayagi. Other actors in prominent roles are Ravi Kishan, Ajaz Khan, Rajeev Raj, Umesha and others.

निर्माता महमूद अली और सतीश कुमार की बॉयोपिक फ़िल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग”।

चम्बल के भूतपूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह पिछले दिनों मुम्बई में अपने जीवन पर बन रही फिल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग” की शूटिंग में व्यस्त थे।

मलखान सिंह, एक प्रकार से सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे, उन्हें रोबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था। मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३०००० जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

पेन-एन-कैमरा इंटरनॅशनल एवं योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट की जॉइंट प्रस्तुती यह फ़िल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग”, चम्बल के मशहूर डकैत मलखान सिंह के जीवन पर है। निर्माता महमूद अली और सतीश कुमार हैं, निर्देशक श्वान आरहना, कैमरा ए के एन सेबेस्टियन, एक्शन मेहमूद बक्शी और स्पेशल इफ़ेक्ट बाबू त्यागी का है। अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा व कई और अभिनेता व अभिनेत्री हैं।

———–Wasim Siddique(Fame Media)

TV Actor Prashant Shrivastav Inder Kumar, Is Going To Debut Bollywood with Hindi film Krina Starring Deepshikha

टीवी एक्टर प्रशांत श्रीवास्तव इंद्र कुमार, दीपशिखा अभिनीत हिंदी फिल्म ‘क्रिना’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं

दिवंगत प्रतिभा शाली एक्टर इन्दर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शाहबाज़ खान, सुधा चंद्रा अभिनीत जल्द रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म ‘क्रिना’में एक और अदाकार प्रशांत श्रीवास्तव की अहम् भूमिका है. वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. टीवी सीरियल की मशहूर निर्मात्री एकता कपूर, रश्मि शर्मा और अन्य निर्माताओं के सीरियल जैसे चन्द्र नंदिनी, संतोषी माँ, ‘मेरे अंगने में’ सहित कई धारावाहिकों में विविध किरदार निभाने के बाद प्रशांत श्रीवास्तव क्रीना से बॉलीवुड में अपना कैरियर शुरू करने जा रहे हैं. दिल्ली से सम्बन्ध रखने वाले प्रशांत निर्देशक श्यामल के मिश्रा की फिल्म क्रीना में एक ग्राम प्रधान की भूमिका में हैं.

उल्लेखनीय है कि हिंदी फिल्म “क्रीना” की चर्चा इसके यूनिक टाइटल के कारण भी हो रही है. आप को बता दें कि मुंबई के शानदार फाइव स्टार होटल में मशहूर कलाकार अरबाज़ खान ने फिल्म “क्रीना” का म्यूजिक लॉन्च किया था, इस अवसर पर अभिनेत्री ज़रीन खान भी मौजूद थी.

प्रशांत श्रीवास्तव  निर्देशक श्यामल के मिश्रा का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते जिन्होंने सच्चे अर्थो में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. वह कहते हैं ‘निर्देशक श्यामल के मिश्रा ने एक बहुत ही बढ़िया फिल्म बनाई है. बोलीवुड में कुछ नया काफी समय से नहीं हुआ है और यह फिल्म एक नया प्रयास है. इस रिवेंज ड्रामा की कहानी आदिवासियों के जीवन पर आधारित है. एक कबीला है दो सरदार हैं. मुख्य पात्र वीर बालक है जिसका नाम क्रिना है. दरअसल कृष्ण से ही बना नाम है ‘क्रिना’. थ्रिल व रहस्य से भरपूर फिल्म के गाने भी बहुत कर्णप्रिय हैं.टी सिरीज़ ने इसका संगीत जारी किया है. इस फिल्म की शूटिंग पनवेल, पुणे और फिल्म सिटी मुंबई में हुई है.

स्वर्गीय इंद्र कुमार के बारे में प्रशांत श्रीवास्तव कहते हैं ‘इंद्र कुमार बड़े मिलनसार स्वाभाव के व्यक्ति और अद्भुत कलाकार थे. बेहद अच्छे इन्सान थे. बड़े दुःख की बात है की फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उनका देहांत हो गया. हमारी फिल्म की पूरी टीम उन्हें मिस करती है.’

प्रशांत श्रीवास्तव एक और फिल्म ‘बदमाश राऊडी में मुख्य खलनायक के रूप में दिखेंगे. वह कहते हैं ‘राजस्थान में इस एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे चोट भी लग गई थी. दरअसल यह फिल्म का एक शर्टलेस फाइटिंग सीन था जिसमे एक्शन के दौरान मैं ज़ख़्मी हुआ था लेकिन खैर यह भी काम का एक हिस्सा था.’

———Akhlesh Singh (PRO)

Pagalpanti Sets A New Benchmark In High Budget Movie In Gujarati Cinema

Pagalpanti Gujarati movie is all about Indianpanti where a group of tourist go on Fiji island and where they encounter various situations. It is the first Gujarati movie with high budget and lot of actors and actress.

We have seen more Bollywood and Marathi movies where the film budget is high but this time the Gujarati cinema is not lacking back. It includes famous actors like Rahul dev and Ali Asgar and the film is directed by Jackee Patel.

Here the film is shooted in Fiji island with a lot of characters. Since it was a high budget movie the teaser of the movie was launched in an event at Ahmedabad. It will be also screened as Pagalpanti Bollywood movie. The music for the movie is given by Bollywood’s sensational singers Aamantrika, Arvind Vegda, ParthOza, JigardanGadhavi and HimaliVyaz.

Solets be proud of our Gujarati cinema where they have strove so hard for a movie.

Muhurat and Poster Launch Hindi Film – Match Of Life – at Country Club

Muhurat  and Poster Launch Hindi Film “Match of life” .

Presented BY Yashika Motion Pictures, is full of Entertainment, one line story Match of life this is a story of three friends who individually plays the match of their life our first character is Yash Mehta who is unknown of his problem of hormonal disbalance in the night the second character of the movie is Bunty Chopra who is unaware of technology of 21st century the third character of our film is Amit Mishra look alike Virat Kohli when a common man having a face of celebrity how many problems he faces what are the positive circumstances and what are the negative circumstances and after the interval the villain of this film will enter.

Supported by Actor Shiva,Alpana Chakraborty, Kimaya Bhattacharya,Bhakti Kapoor and otherStar cast yet to finalized.

Producer- Vishal Mehta.

Director- Salim Khan.

Music Director- Ravi Chopra and Shweta Baheti. Lyrics – Shweta Baheti Tayal.

Associate Partner -Hindi Film Development Trade Association

PR and Event Managed by PUNEET KHARE AND DSA BOLLYWOOD CHANNEL .

SUPPORTED BY Cinema Aajtak Magazine, Leomedia and Metro Mumbai T.V Channel and many other channels

PR PUNEET KHARE & DSA BOLLYWOOD CHANNEL