Monthly Archives: December 2018

Miss Bihar 2018’s Top 25 Contestants Glamourous Photoshoot Before Finale

फिनाले से पहले मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्‍टेंट ने कराया ग्‍लैमरस फोटोशूट

मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को

पटना। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दहेज हटाओ’ की थीम पर मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिंसबर को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा। इसमें मिस इंडिया 2017 सना दुआ और मिस्‍टर इंडिया 2017 अभी खजुरिया भी शामिल होंगे। वहीं, फिनाले में इससे पहले आज पटना में मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्‍टेंट ने ग्‍लैमरस फोटोशूट में बता दिया कि बिहार की बेटियां किसी मामले में बड़े शहरों की लड़कियों से कम नहीं है। फोटोशूट के दौरान इन कंटेस्‍टेंट ने अपनी लाजवाब अदाओं और पोज से ये बता दिया है कि फिनाले की दौर आसान नहीं होने वाली है। इन टॉप 25 कंटेस्‍टेंट को बॉलीवुड फैशन डायरेक्‍टर कौशिक घोष ने ग्रूम किया है।

कौशिक घोष ने बताया कि मिस बिहार 2018 बेहद अच्‍छा कंसेप्‍ट है। ईस्‍टर्न इंडिया का यह एक मात्र शो है, जो फेमिना मिस इंडिया के स्‍टेंर्डड पर आयोजित होता है। यही वजह है कि मिस टाइटल के साथ कई कंटेस्‍टेंट आज दिल्‍ली – मुंबई जैसे शहरों में फिल्‍म, टीवी और फैश्न इंडस्‍ट्री में काम कर रही हैं। इशिता यामिनी आज एक सफल मॉडल के रूप में लेक्‍मे फैशन वीक में रेगुलर मॉडल चुनी गई हैं। मिस बिहार अब ब्रांड बन चुका है, जिसे बनाया है इस शो के डायरेक्‍टर प्रवीण सिन्‍हा ने।

 

घोष ने कहा कि ओसियन विजन के द्वारा आयोजित मिस बिहार 2018 में भी एक से बढ़ कर एक कंटेस्‍टेंट आई है। मैं इस टाइटल के साथ 2011 से हूं। इस दौरान मैंने बिहार की लड़कियों के टाइलेंट को उपर आते देखा है। अब सबसे अच्‍छी बात ये हो गई है कि फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने वाली कंटेस्‍टेंट को उनके पैरेंटस का खूब सपोर्ट मिल रहा है। यह बड़ी बात है और इसकी सराहना की जानी चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि इस बार मिस बिहार से एनजीओ रूफ फाउंडेशन के सहयोग से मिस इंडिया तर्ज पर मिस बिहार सोशल काउज टाइटल जुडा है। यह ब्‍यूटी पीजेंट में इस बार खास है। इसमें कंटेस्‍टेंट को अपने दोस्‍तों, जानने वालों और फैमली से फंड रेज करने हैं। जो सबसे ज्‍यादा फंड जमा कर पायेगी, उसे यह टायटल और क्राउन दिया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा इकट्ठा फंड को सोशल काउज के लिए रूफ फाउंडेशन को दे दिया जायेगा।

RAJSI VERMA THE MOST SWEET CHARMING ACTRESS

INTRODUCING RAJSI VERMA THE MOST SWEET CHARMING ALLURING ATTRACTIVE VIVACIOUS GLAMROUS VOLUPTUOUS SEXY AND ABOVE ALL VERY TALENTED WITH WITH VERY GOOD HEIGHTS AND THE BEST FIGURE. RAJSI VERMA DESERVES BETTER ASSIGNMENTS.

 

Little Known Facts About Rajsi Verma

HEIGHT : 5 ‘5

VITAL STATS : 36…30…36

SHE HAS  DONE ADS FOR KALYAN JEWELLERS WITH SHRI AMITABH BACHAN

BIG BABOOL TWIST, SBI HOME LOANS

CENTRE FRESH,  COLA,  AND LOT OF CORPORATE AND COMMERCIAL ADS DONE FOR TVC AND OTHER COMPANIES, ALSO DONE A LOT OF PROMO’S FOR BIG CHANNELS

AT PRESENT SHE IS DOING A MOVIE WITH MAHESH BHATT SIR CALLED “JALEBI” DONE A FILM WITH “GOVINDA JEE” (BHAGWAN KE LIYE MUJHE CHOD DOAN ) ALSO DID( RIBBON) WITH KALKI KOCHLIN….MIRZA JULIET WITH DARSHAN KUMAR AND BEIMAN LOVE WITH SUNNY LEONI…AND SIGNED TWO OTHER MOVIES.

She is CURRENTLY DOING” FEAR FILES” A ZEE  TV SHOW”KASAM ”ON COLOURS A BALAJI SHOW and VIKRAM BHATT WE ‘TANTRA ‘ALSO DID WARIS AN ENDEMOL SHOW THAT COMES ON & TV ….”DIYA AUR BATIN..”..YEH HAIN MOHABBBATTAIN..SUHANI SEE LADKI ETC AND LOT OF EPISODES OF “SAVDHAN INDIA “CRIME PATROL’ “AYE ZINDAGI  “and “CRIME ALERT “AS LEAD AND PARALLEL LEAD .

AND ALWAYS LOOKING FORWARD TO DO GOOD AND PRODUCTIVE WORK.

Marwah Studios Hosted Miss Teen Universe India 2019

In a spectacular show, ten beautiful teens enthralled the audience as they competed for the most coveted title ‘Miss Teen Universe India 2019’ at Marwah Studios, Noida Film City. In a contest that lasted three-hours, this year’s Miss Teen Universe India pageant had it all – from being beautiful to have an exceptional blend of mind – and the crown went to Miss Apurva Thakur. 

“It is a great pleasure to see young Indian girls representing India on such a prestigious platform. We are no less than any other country when it comes to competition in fashion, design and modeling. Indian girls have proved that beauty and brains go together,” said renowned media personality Sandeep Marwah the President of Marwah Studios as chief Guest while inaugurating the show.

 

Apurva hails from Mumbai and is currently pursuing Bachelor of Architecture from Thomas Jefferson University, Philadelphia. 19-year-old Apurva has now advanced to the next level of the competition and will be representing India in Panama for the most sought-after title of Miss Teen Universe 2019.  “I can’t explain in words how happy and proud I feel at the moment. Winning this pageant will be one of my biggest achievement in life. I thank the jury for choosing me for the big stage. I am very excited about representing India at the global stage,” said an elated Apurva.  

 

The runners-up include Palak Kohli and Chavi Mehal from Delhi. 19-year-old Palak emerged as the first runner-up.  The experience from this stage will definitely help me get better in future,” said Palak.  “First of all, I would like to congratulate Apurva for winning tonight.,” said Chavi , second runner up Miss Teen India, 2019, I also want to thank National Director of Teen Universe Jasmeet kaur  for this whole show and Shristi Kaur (Teen Universe for 2017)

The finalists were selected from pan-India on the basis of an online audition. The event was mediated by a panel of esteemed eminent judges including Dr. Rita Gangwani (Retired Lieutenant) Aarti Kapur (Co-founder and Director of Marigold Naturals), Tammana Singh (MD of Uberlux India), Sharmila Jethmalani (Chief Stylist – Network 18 CNN-IBN) and Television Celebrity personality Rapper Maddy and Development Mentor Melvin Naroha ,Co Sponsor K.g Maheshwari (owner of Kiaasa Retails & Jungle Jamboree )The previous year’s winner Srishti Kaur did the crowning ceremony of Apurva. 

Mega Star Ravi Kishan Awarded The – Uttar Pradesh Pride Award – By Union Home Minister Rajnath Singh

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों ‘उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड’ से सम्‍मानित हुए मेगा स्‍टार रवि किशन

अपने लाजवाब अभिनय से लोगों के दिलों में बसने वाले अभिनेता रवि किशन को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड 2018’ से सम्‍मानित किया है। इस अवार्ड का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार 23 दिंसबर को की गई थी, जहां सिनेमा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले अभिनेता रवि किशन को राजनाथ सिंह ने यह अवार्ड दिया। यह अवार्ड मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीफ गेस्‍ट थे। अवार्ड मिलने के दौरान रवि किशन ने राजनाथ सिंह का आभार प्रकट किया और कुछ गुफ्तगू भी करते नजर आये।

रवि किशन ने कहा कि आदरणीय गृहमंत्री के हाथों यह सम्‍मान मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वे हमारे अभिभावक तुल्‍य हैं। मैं जौनपुर का हूं। खून में उत्‍तर प्रदेश है। यह‍ मेरे लिए गर्व की बात है कि आज मुझे उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड मिला है। यह सम्‍मान मुझे भावुक करता है। इसके लिए मैं राजनाथ सिंह जी का आभार प्रकट करता हूं और यूपी की धरती को प्रणाम करता हूं। उन्‍होंने ये भी कहा कि आज यूपी की फिजा सिनेमा के लिए पुरसुकून हो गई है, जिसमें प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी की सरकार का अहम योगदान है। इसलिए मैं उन्‍हें भी धन्‍यवाद कहना चाहूंगा।

मालूम हो कि साल 2018 मेगा रवि किशन के लिए बेहद खास रहा है। तभी तो सप्‍ताह भर के अंदर उन्‍हें दो – दो राज्‍य में राजकीय अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है। पिछले दिनों भी अभिनेता रवि किशन को महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा महाराष्‍ट्र गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया था। तब उन्‍हें अटल महाकुंभ के दौरान खुद महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने दिया था। रवि किशन अभिनेता के साथ – साथ भाजपा के नेता भी हैं और स्‍टार प्रचारक भी। हालांकि उनकी पहचान एक अभिनेता के रूप में है, जिसने बॉलीवुड से लेकर भारत की अन्‍य विभिन्‍न भाषाओं की फिल्‍मों में अपनी पहचान बनाई है। आज भी उनके पास साउथ और हिंदी की कई बड़ी फिल्‍में हैं, तो वो एकता कपूर के वेब सिरीज में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रवि किशन एक बार फिर से सुरेंद्र रेड्डी की फिल्‍म ‘सायरा नरसिम्‍हा रेड्डी’ में प्रतापी राजा के किरदार में नजर आयेंगे। चार सौ करोड़ बजट वाली इस फिल्‍म में सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और साउथ के सुपर स्‍टार चिरंजीवी भी हैं। रवि किशन रेड्डी के साथ पहले फिल्‍म लकी द रेसर कर चुके हैं।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Ajay Dixit Actor Honored At 13th Bhojpuri Film Awards

अजय दीक्षित सम्‍मानित 13वें भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड समारोह में

भोजपुरी एक्शन स्टार अजय दीक्षित 13वें भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड समारोह में भोजपुरी फिल्‍म ‘फूहड़ सनीमा’ के लिए यूपी के कैबिनेट मिनिस्‍टर नंद गोपाल गुप्‍ता, अभिनेता सुरेंद्र पाल और आयोजक विनोद गुप्‍ता के हाथों विशेष अवार्ड से सम्‍मानित किये गए। इस सम्‍मान के बाद अजय दीक्षित ने कहा कि वे 13वें भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड समारोह को धन्‍यवाद कहना चाहते हैं कि इस अवार्ड में उनकी फिल्‍म ‘फूहड़ सनीमा’ को नोटिस लिया गया और यह‍ सम्‍मान मुझे दिया गया । यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों की वल्गरिटी के खिलाफ थी। इसके अलावा मेरी फिल्म बेटवा बाहुबली – 2 चार कैटगरी बेस्ट डिजाइन, बेस्ट एक्शन, बेस्ट आइटम सांग और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन में आया। इससे पहले बेटवा बाहुबली 1 के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदिता  अभिनेता का अवार्ड मिल चुका है। बेस्ट राष्ट्रीयता एकता  अवार्ड फिल्म और बेस्ट नवोदित अभिनेता अवार्ड भी मिल चुका है फिल्म ”नजरिया तोसे लागी” के लिए  ।

उन्‍होंने कहा कि आज कल भोजपुरी सिनेमा का स्‍तर काफी बढ़ा है। यही वजह है कि न  सिर्फ बड़े पैमाने पर फिल्‍में बन रही है, बल्कि दुनिया भर में इसे नोटिस भी किया जाने लगा है। इस सम्‍मान से वे एक्‍साइटेड हैं और आगे भी अच्‍छी भोजपुरी फिल्‍में बनायेंगे।

अजय इन दिनों वे शिवकाली क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘सनम परदेशिया’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं,जिसकी शूटिंग पाल घर, मनोर में चल रही है। इसके निर्माता शकुन साहू और निर्देशक सुनील मोटवानी हैं। अजय दीक्षित लेखक – निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा की फिल्म ‘लाल इश्क’ में भी नजर आयेंगे और इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में अगले महीने होगी। वहीं, अजय दीक्षित की फिल्म ‘आखिर कब तक’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस दस्‍तक देने को भी तैयार है, जिसमें उनके अपोजिट नीलू शंकर नजर आयेंगी। फ़िल्म में विलेन के भूमिका में अवधेश मिश्रा भी होंगे। वहीं, गोस्वामी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म ‘मोस्‍टवांटेड’ की मुख्य भूमिका में भी अजय दीक्षित हैं, जिसके निर्देशक कुंदन शुक्‍ला हैं। इसके बाद अजय दीक्षित, रमेश द्विवेदी की फ़िल्म ‘वादा कर ले साजना’ में भी नज़र आएंगे राजेश बलक की फ़िल्म ‘जय कन्हैया लाल की’ और ‘यारी’ भी अजय दीक्षित कर रहे हैं।ब्लॉसम एंटरटेनमेंट की फ़िल्म बनारसिया में भी अजय दीक्षित नज़र आएंगे।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Massaab Elicits Applause For Aditya Om At The 17th Asian Third Eye Film Festival

Films which are being nowadays on teachers and students are few and far between and very less in numbers but director Aditya Om has made a very thought provoking film on students, teachers and education called Massab. Recently at the 17th Third Asian Film Festival held at Citylight in Matunga Road, Massab was showcased to the media and the delegates in the presence of the director and his cast and crew and drew a lot of applause for its praise worthy out of the box content.T

he plot of the film which was shot at Bundelkhand revolves around a honest teacher who changes a school in a village into a role model. The idealistic teacher does not view education as a tool to earn money but to dispel the darkness in society on the whole. On the occasion, Aditya Om reiterate that his film has been showcased in over 14 different festival  in India as well as abroad and bagged over a dozen prestigious awards. He added, “It is the third screening of the film in India after Jagran Film Festival in Mumbai and the Kolkata International Film Festival and we are extremely happy with the response the film has been garnering. When we set out to make the film, we did not at all anticipate that we would get such a wonderful response. It is an entertaining film though it drives home a poignant message to the audiences.”

Aditya Om, a popular actor in Telugu films, who had earlier directed Bandook in Hindi says, “Shiva Sooryavanshi plays the lead role in the film. It is his first in Hindi and he has essayed his role effectively as the teacher. My film shows the importance of educating in small villages and towns. The film is slated for release next year in April or May and we are now in the process of showing it to various Ministries because we feel that it will benefit the film if the government comes forward to promote the film by granting it a subsidy and show it in schools so that it will inspire other filmmakers to make purposeful films. In the current scenario, it is just impossible for filmmakers to make purposeful films. I am confident that my film will fetch even the National award.”

Ishmeet Singh Actor Wishes Merry Christmas To All His Fans, Producers, Directors, & Well Wishers

अगर बादल तारों के बीच आ जाए तो लोगों को उन तारों की चमकती रोशनी नहीं दिखाई देती लेकिन तारा अपनी जगह पर ज्यों का त्यों बना रहता है,और उसकी चमक हमेशा उतनी ही होती है।

ठीक इसी तरह इश्मीत सिंह जी भी उन्हीं तारों की तरह है, जिसकी चमक किसी बादलों के पीछे छुप गई थी।पर उनकी चमक उनके चाहने वालों के प्रति हमेशा उनके आंखों और  मन में था। क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत उन बादलों के पीछे रहने पर भी नहीं छोड़ी,और अपनी काबिलियत के बलबूते पर अपनी चमक को और ज्यादा चमकीला बनाया जिसका परिणाम हम देख रहे हैं,और आने वाले समय में भी दिखने वाला है।

 

हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि, “अपने कर्म और काबिलियत को सही दिशा दे उसका परिणाम आपको बेहतर ही मिलेगा चाहे उसमें देरी ही क्यों ना हो”।

और जल्द ही इश्मीत सिंह अपने प्रोडक्शन हाउस “मेजर मल्टीमीडिया” के माध्यम से एक बड़े प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है,अपने इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से इश्मीत जी हम सबके बीच फिर से अपने पैशन एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग के क्षेत्र में अपने आप को एक नई पहचान देने वाले हैं।

Israeli Artist – BEMET – Releases His New Single – Chicken Masala – In India

The most successful Israeli artist in India today – BEMET (Hod Moshonov) – releases a new clip in Bollywood. Chicken Masala’is the new single from  BEMET, and like all of his songs, it’s contagious from the first second. BEMET’s sound signature is all over this one, as well as his famous humoristic vibe with the trade mark of his custom made golden keytar for this video.  Chicken Masala is about the famous Indian dish (obviously), and about the similarity of the Indian culture and the Middle Eastern one.

     

The song’s video was shot in a few amazing locations in Rajasthan and  Punjab, and the leading role is played by no other then the Indian famous actress/singer Sara Gurpal. It includes sequences regarding women power and about the colorful culture of the Diwali holiday mixing the epic Holy festival along with the  hectic character of BEMET. BEMET was discovered by the Indian audience on 2016 after a remake he made for ‘Mumbai Dance’ by the huge Indian DJ artist Nucleya which became a net sensation.

After playing massive huge stages around the world and being opening act for Major lazer, On October 2017 BEMET released his single/ video – ‘Sababa’. The video was shot in India during BEMET’s tour on summer 2017. With over 1.5M views on YouTube and great reviews on Times of India, EDM magazine Grapevine and a coverage of BEMET’s 2018 Indian winter tour by Viral Bollywood TV,there is a great anticipation from BEMET’s Indian fans for a new single. During BEMET’s last Indian tour, BEMET filmed the video of his new single ‘Chicken Masala’. BEMET will close 2018 with a highly anticipated show in Sunburn Festival 2018 India launching his new single Chicken Masala.

——-Pigeon Media (Abhishek Dubey)

Roll Model Skaters Sets A New World Record In Skating – A never before feat has been achieved by Coach Rishi Sarode and 12 Kids

Mumbai December 22nd 2018:  Roll Models Skaters and Ample Missiion came together and made it possible for a new Word Record to be achieved on December 22, 2018 here in Mumbai .The Skating record comprised of two parts – where in 11 kids are  engaged in Zig Zag  Roller Skating while  dribbling the Basketball whereas one Kid “Jash Sarode “will do inline skating with Hoola Hoop while he is blindfolded – which makes it the only one kid to have accomplished this till date for the first time in Skating.

Rishi Sarode – Founder & Director, Roll Models Skaters, has been skating for last 34 years and has represented India Worldwide numerous times by creating several world records and is India’s finest skater as per various Reports & Reuters. Rishi Sarode believes that learning is an ongoing process and is very passionate about inculcating his values and teachings in his students. Speaking on the occasion Rishi who comes from a humble background says, “I am very proud and happy that my students have today achieved what no one else has so far and happy as I know the amount of dedication and passion it took these little ones to put in practice, has finally paid off.” As per Rishi, today parents have realised the importance of Sports ad Skating and result is Rishi alone has coached thousands of students; be it of Celebrities, Politicians, Bureaucrats or the Common Man.

 

Dr.Aneel Kashi Murarka  from Ample Missiion, an organisation which has been effectively working towards creating a difference in the society by their contribution to social causes. The organisation has extended its support towards the unique initiatives and supporting kids in every possible way is something Dr.Murarka is very passionate about. On seeing the Kids make the Record, he says, “I feel so proud and emotional seeing these Kids  achieving this Record today, that it gives us immense Power and Motivation to constantly do more and be able to reach out to as many kids who need support in Sport.”

The World Record on December 22, 2018 has been created at Powai, in front of the Record Officials, School Principals and Parents of Kids and amidst a lot of supporters who were present to cheer the kids. Kids who participated in the Record are Jash Sarode – 9 Years, Advait Salaskar-8 Years, Durva Thakker-5 years, Aaryan Shukla-5 years 11 months, Vedant Gupta-8 years 03 Months, Swatit Dungaria- 7 years, Saesha Satawat-7 Years, Kiaan Shaikh-7 years 11 Months, Rehaan Khan-7 Years 09 Months, Jainish Gajra – 9 Years 05 Months, Kiara Ambani-7 Years 02 Months, Sarana Nadar-7 Years

कोच ऋषि सरोडे और 12 बच्चों द्वारा अपनी तरह की पहली उपलब्धि हासिल की गई

रोल मॉडल स्केटर्स और एम्पल मिशन ने साथ मिलकर यहाँ मुंबई में 22 दिसंबर 2018 को एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है । इस स्केटिंग रिकॉर्ड के दो भाग थे – जिसमें 11 बच्चे बास्केटबॉल को ड्रिब्ल करते हुए ज़िगज़ैग रोलर स्केटिंग कर रहे थे जबकि एक बच्चा “जश सरोडे” आँखों पर पट्टी बांधे हुए हुला हूप के साथ इनलाइन स्केटिंग कर रहा था – इसके साथ वह स्केटिंग में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला अब तक का पहला बच्चा बन गया है।

ऋषि सरोदे – संस्थापक और निदेशक, रोल मॉडल स्केटर्स, पिछले 34 वर्षों से स्केटिंग कर रहे हैं और कई विश्व रिकॉर्ड बनाकर अनेकों बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है ।

ऋषि सरोडे का मानना है कि सीखना एक निरंतर चलनेवाली प्रक्रिया है और वे अपने छात्रों में अपने सिद्धांतों और तथ्यों को उनके मन में स्थापित करने को लेकर बेहद उत्साही हैं। एक साधारण से परिवार से आये ऋषि ने इस अवसर पर कहा, “मुझे बहुत गर्व और ख़ुशी है कि मेरे छात्रों ने आज वह हासिल कर लिया है जो अब तक किसी और ने नहीं किया था, और मुझे ख़ुशी इसीलिए भी है कि मैं जानता हूँ कि इन छोटे-छोटे बच्चों को जितने समर्पण और जुनून के साथ मेहनत करनी पड़ी थी उसका इनाम अंततः इनको मिल गया है। ऋषि के अनुसार आज माता-पिता को खेलकूद और स्केटिंग के महत्व का एहसास हो गया है और इसका नतीजा यह है कि केवल ऋषि ने ही हजारों छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया है , चाहे बड़ी हस्तियाँ हों, नेता हों, या सरकारी बाबू हों या आम आदमी हो।

सामाजिक उद्देश्यों में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाली संस्था एम्पल मिशन के संस्थापक डॉ. अनिल काशी मुरारका बच्चों के द्वारा यह रिकॉर्ड बनाये जाने पर कहते हैं कि मैं इन बच्चों को यह कीर्तिमान बनाते हुए देखकर इतना गौरवान्वित और भावुक महसूस कर रहा हूँ , इससे हमें और बहुत कुछ करने और उन बहुत सारे बच्चों तक पहुँच सकने के लिए निरंतर शक्ति और प्रेरणा मिल रही है जिन्हें खेलकूद में सहायता की ज़रूरत है।

22 दिसंबर 2018 को यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पवई में रिकॉर्ड अधिकारियों, स्कूल के प्रिंसिपलों बच्चों के माता-पिता और बहुत सारे समर्थकों के बीच बनाया गया है जो बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे। इस रिकॉर्ड में भाग लेने वाले बच्चों में जश सरोदे ( 9 साल ) , अद्वैत सालस्कर ( 8 साल ) , दुर्वा ठक्कर ( 5 साल ) , आर्यन शुक्ला ( 5 साल 11 महीने ) , वेदांत गुप्ता ( 8 साल 03 महीने ) , स्वरूप डूंगरिया ( 7 साल ) , साएशा सतावत ( 7 साल ) , कियान शेख ( 7 साल 11 महीने ) , रेहान खान  ( 7 साल 09 महीने) , जैनिष गजरा ( 9 साल 05 महीने) , कियारा अंबानी ( 7 साल 02 महीने ) , सरना नादर ( 7 साल ) शामिल थे

RR Film Presenter – Incredible India – Producer Renuka Raj Rajput Singh Director Raj Singh Rajput

India’s first Hindi movie. , Incredible India, which launched the calendar of every artist. The producer of this film has done a unique way of promoting all of his artists. Very few are such filmmakers, whose purpose is not to make money from films, but to make sense of patriotism among the people through the film. It is to create a feeling among the people that the responsibility of making the beautiful country in which you are living is yours, only then we will call the country an incredible India, which was also at that time when the country was not divided. After partition, the country was split into two pieces, which came in the form of India and Pakistan. India is still incredible where there are people of many religions and where good souls struggle with the evil spirits. These evil spirits repeatedly attack the country. Live-ji could not do anything, now die trying to distort India’s picture. These evil spirits remain in the danger of spreading hatred among the two countries.

Many terrorist attacks on the country by the neighboring country were also a game of such evil spirits. In total, the film ‘Incredible India’ is a mutual battle between good and evil spirits of two countries, in which many innocent people are killed. For the first time, a film has shown mutual war between the two countries and the message is also being given through it. Produced under the banner of RR Films, Renuka Singh, Rajput and Raja Rajput Rajput will have five heroes, five heroines and five villains in this film, which is a wonderful case of cinematic history. Rajpal Yadav, Mushtaq Khan, Ali Khan, Ramesh Goyal, Basheer Khan, Dilip Kedar etc. Many of the senior and prominent actors, Vishal Desai, Prashant Pundir, Tanushree Mukherjee, Vijay Singh Patel, Kapil Solanki, Shiv Pujan Tiwari, Ramcharan Patel, Vinod Patel, Nagendra Kumar Patel, Shweta Sinha, Gulab Patel, Rajkumari Saket, Ajit Aryan, Zakir Khan, Anil Anuj, Neelam Arora, Yogesh Yadav, Sachin Choure , Neelu Sharma, Dharmedar Bachchan, Shobha Singh Rajput, Sonia Kamra, Devendra Dixit, Aurangzeb Chippa, Manish Kumar, Khushbu Shukla, Purvi Shirke, Ravishakant, Pooja Pandya, Raju Harsana, Mithlesh Kumar, natak Thakkar, Sakshi Tiwari, Sunny Tiwari, Prashant Magadhar, A Raza, Deepali Soni, Ranveer Waghwani, Mahesh Bhatekar, Ranjit Das, Jagdish Patil, Shivraj Alam, Ritesh Rathore, Niraj Rathok, Mamta Pathak, Seema Sharma, Awadhesh Verma, Sunil Desai, Life It was not easy to get out of 66 artists together with Vadra, Manoj Gurjar, Mohammad Islauddin, Vaishali Ghosh, Tarabje Khan, Bandu Khanna, Geeta Sharma, Tapan Arora, Tanuja Khandelwal, Ramu Yadav, Deepak Kumar, but director Raja Raj Singh Rajput It has been shown by the directorial skill that has decided that 25 percent of the earnings from the film are for the country’s martyred soldiers and the affected farmers. Aron will, who have already lost their lives due to financial constraints. On this occasion, all film stars and guests and all friends and media have given Dhanbad with heart and all are the writers of the film Mohammed Atik. The songs of Khalid bhati and  Mohammad atik  are decorated with music by Asif Zakir. Executive Producer is Awadhesh Sharma. Shadow is Hemant Patil and Ex Director is Riyaz Sultan P. R. Studio Parvez Alam, P. R.O. filmy jhalak Raja Ram Singh.

 

आर आर फिल्म प्रजेंट ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ निर्माता रेनुका राज राजपूत सिंह निर्देशक राज सिंह राजपूत,

भारत की पहली हिंदी फिल्म है। ,इनक्रेडिबल इंडिया, जिसका हर कलाकार का  कलेंडर लांच किया। इस फिल्म के निर्माता ने अपने सारे कलाकारों का प्रमोशन का अनोखा तरीका किया बहुत कम ऐसे फिल्मकार हैं, जिनका मकसद फिल्मों से पैसा कमाना नहीं, बल्कि फिल्म के जरिए लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना है। लोगों में यह अहसास पैदा करना है कि जिस देश में तुम रह रहे हो, उसको सुंदर बनाने का दायित्व भी तुम्हारा है, तभी देश को हम अतुल्य भारत कहेंगे, जो उस समय भी था, जब देश का विभाजन नहीं हुआ था। विभाजन के बाद देश दो टुकड़ों में बंट गया, जो भारत और पाकिस्तान के रूप में सामने आया। भारत आज भी अतुल्य है जहां कई धर्मों के लोग रहते हैं और जहां अच्छी आत्माएं बुरी आत्माओं के साथ संघर्ष करती हैं। ये बुरी आत्माएं देश पर बार—बार हमला करती हैं। जीते—जी तो ये कुछ कर नहीं पाई, अब मरकर भारत की तस्वीर बिगाड़ने की कोशिश करती हैं। ये बुरी आत्माएं दो देशों के बीच नफरत की आग फैलाने की ताक में रहती हैं।

देश पर पड़ौसी मुल्क द्वारा किए गए कई आतंकी हमले भी उन्हीं बुरी आत्माओं का खेल था। कुल मिलाकर फिल्म ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ दो देशों की अच्छी और बुरी आत्माओं की आपसी लड़ाई है, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे जाते हैं। पहली बार किसी फिल्म में दो देशों की आत्माओं के बीच आपसी जंग दिखाई गई है और उसके जरिए मैसेज भी दिया जा रहा है। आर आर फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता रेणिुका सिंह राजपूत और राजा सिंह राजपूत की इस फिल्म में पांच हीरो, पांच हीरोइन और पांच खलनायक नजऱ आएंगे, जो सिनेमाई इतिहास का अद्भुत मामला है। राजपाल यादव, मुश्ताक खान, अली खान, रमेश गोयल, बशीर खान, दिलीप केदार आदि कई वरिष्ठ व कद्दावर अभिनेताओं ने सजी इस फिल्म में विशाल देसाई, प्रशांत पुंडीर, तनुश्री मुखर्जी, विजय सिंह पटेल, कपिल सोलंकी, शिवपूजन तिवारी, रामचरण पटेल, विनोद पटेल, नागेन्द्र कुमार पटेल, श्वेता सिन्हा, गुलाब पटेल, राजकुमारी साकेत, अजीत आर्यन, जाकिर खान, अनिल अनुज, नीलम अरोड़ा, योगेश यादव, सचिन चौर, नीलू शर्मा, धर्मेेंद्र बच्चन, शोभा सिंह राजपूत, सोनिया कामरा, देवेंद्र दीक्षित, औरंगजेब चिप्पा, मनीष कुमार, खुशबू शुक्ला, पूर्वी शिर्के, रविशकांत, पूजा पांड्या, राजू हरसाना, मिथलेश कुमार, नैतिक ठक्कर, साक्षी तिवारी, सन्नी तिवारी, प्रशांत जादूगर, ऐ के रजा,दीपाली सोनी, रणवीर वाघवाणी, महेश भटेकर , रंजीत दास, जगदीश पाटिल, शिवराज आलम, रितेश राठौर, निरज राठौक, ममता पाठक, सीमा शर्मा, अवधेश वर्मा, सुनील देसाई, जीवन वडेरा, मनोज गुर्जर, मौहम्मद इस्लाउद्दीन, वैशाली घोष, तरबेज खान, बंधु खन्ना, गीता शर्मा,  तपन अरोड़ा, तनुज खंडेलवाल, रामू यादव, दीपक कुमार आदि करीब 66 कलाकारों से एक साथ निकलवा पाना आसान नहीं था लेकिन  निर्देशक राजा सिंह राजपूत ने अपने निर्देशकीय कौशल से यह कर दिखाया, जिन्होंने तय किया है कि इस फिल्म से होने वाली कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा वह देश के लिए शहीद हो चुके जवानों व पीडि़त किसान परिवारों को देंगे, जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान दे चुके हैं। इसी मौके पर आये सभी फिल्म कलाकार ओर मेहमानों और सभी दोस्तों वा मीडिया को दिल से धनबाद दिया  सभी को इस फिल्म के लेखक हैं मोहम्मद अतीक। खालिद भाटी के गीतों को संगीत से सजाया है आसिफ जाकिर ने। कार्यकारी निर्माता हैं अवधेश शर्मा। छायांकन हेमंत पाटिल का है और एक् शन डायरेक्टर हैं रियाज़ सुल्तान। पी आर स्टूडियो परवेज आलम, पी आर ओ फिल्मी झलक राजा राम सिंह.