Monthly Archives: July 2023

Actor Kabbir A Fitness Enthusiast Committed To Health And Wellness

Kabbir the acclaimed actor known for his versatile roles and charismatic performances, has not only captivated audiences with his on-screen presence but also left a lasting impression with his dedication to fitness and well-being.

Despite a hectic schedule filled with various commitments, Kabbir never compromises on his fitness regimen. Renowned for his chiseled physique, Kabbir’s commitment to staying fit is a testament to his unwavering discipline and passion for a healthy lifestyle.

Kabbir’s workout routine is no secret to his fans, His fitness journey is characterized by dedication, hard work, and consistency. Even amidst demanding shooting schedules, Kabbir makes sure to allocate time for his fitness regime. His commitment to maintaining a healthy lifestyle serves as an inspiration to his fans and aspiring fitness enthusiasts worldwide.

Beyond his rigorous workouts, Kabbir pays equal attention to his diet. He follows a disciplined eating plan that steers clear of sugar and processed foods. Emphasizing the significance of a balanced diet, Kabbir believes that nutrition plays a crucial role in achieving overall well-being.

Speaking about his fitness philosophy, Kabbir said, “Fitness has always been an integral part of my life. It not only keeps me physically active but also contributes to mental clarity and positivity. I believe in pushing my boundaries and staying committed to my health goals.”

As a prominent figure in the entertainment industry, Kabbir dedication to fitness serves as an example to his fellow actors and fans alike. His journey is a reminder that with determination and perseverance, anyone can achieve their health and wellness objectives.

 

Actor Kabbir A Fitness Enthusiast Committed To Health And Wellness

हर किसी की जुबान पर है चेतान्शी का गाना

भिवानी। भिवानी जिसे कभी खेल नगरी कहा जाता था अब यह नगरी फिल्मी दुनिया मे भी नई अहम भूमिका अदा करने लग गई है। यहां की 11 वर्ष की चेतान्शी  का डांस इन दिनों यू ट्यूब पर खूब छाया हुआ है। यू ट्यूब पर उनका एक नया गाना आया हुआ है। इस गाने में हुआ डांस खूब वायरल हो रहा है “खुद में खो के खुद में पाना” पर चेतान्शी ने ऐसा डांस किया है कि लोगो को खूब पसंद आ रहा है। लोग अदाकारा चेतान्शी को खुब आशीर्वाद दे रहे है। उनका मानना है कि ऐसा डांस आने वाले समय मे भिवानी का नाम खूब रोशन करेगा।

चेतान्शी ऐसी प्रतिभावान है कि 2 दिन में ही उसने हिमाचल में इस पूरे गाने की शूटिंग को पूरा किया है। शूटिंग के दौरान उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की है।

गाने के प्रोड्यूसर संजय शर्मा बाबा का कहना है कि हिमाचल में हुई ये शूटिंग केवल मात्र 2 दिन में पूरी हुई है और आने वाले समय मे चेतान्शी नई वेब सीरीज में भी दिखाई देगी।

चेतान्शी का कहना है कि एक्शन मूवीज उन्हें ज्यादा पसंद है इसलिए कोशिश करेगी कि एक्शन मूवीज में वे काम करे ताकि भिवानी का नाम हो सके। उनका कहना है कि पढ़ाई के साथ साथ जब वे मात्र 3 वर्ष की थी तब से ही उन्होंने डांस शुरू कर दिया था। डांस ओर एक्टिंग का ऐसा समा बंधा की अब वे जल्द ही वेब सीरीज पर  भी आएंगी।

बाइट चेतान्शी , एक्टर  वी ओ 3 निर्माता निर्देशक संजय शर्मा (बाबा) ने बताया कि बेहतरीन म्युज़िक वीडियो “उड़ चली” प्लेनेट 9 प्रोडक्शंस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होकर लोकप्रिय हो रहा है। इस गाने को खूब देखा और सराहा जा रहा है। सिंगर जैस्मिन की आवाज में इस खूबसूरत गीत को श्रोताओं और दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

कृष्णा भारद्वाज द्वारा लिखे गीत को सुखबीर वर्मा ने संगीत से सजाया है। इसके खूबसूरत वीडियो में चेतान्शी बेहद हसीन लग रही हैं। गाने के डीओपी रविन्द्र, मेकअप आर्टिस्ट संजना और लाइन प्रोड्यूसर बिट्टू बादशाह हैं।

निर्माता निर्देशक संजय शर्मा (बाबा) ऑर्बिट 9x फिल्म्स ने बताया कि उड़ चली गीत को जैस्मीन ने बड़ी मधुरता से गाया है। इसकी लोकेशन शानदार है और चेतान्शी ने गाने के भाव और जज़्बात को बखूबी पर्दे पर पेश किया है।

बाइट प्रोड्यूसर संजय शर्मा बाबा

वही चेतान्शी के पड़ोस में रहने वाली व उनकी माता ईशा चौधरी के साथ प्रोफेसर  रेखा शर्मा का कहना है कि चेतान्शी बचपन से ही इस ओर आना चाहती थी। उसमें इस तरह के गुण देखकर उन्होंने उसे इसी फील्ड में भेज दिया ताकि वह खूब नाम कमा सके और उसकी शुरुआत हो भी चुकी है।

यहां यह भी बता दे कि चेतान्शी की माता ईशा चौधरी भिवानी के राजकीय कॉलेज में प्रोफेसर है। बच्चो को शिक्षा देने का काम करती है। उनकी बेटी में एक्टिंग व डांस के गुण देखकर उन्होंने उसे इस  तरह के प्रोफेशन में भेज दिया। आज चेतान्शी ऐसा चेहरा बन गई है कि भिवानी के हर व्यक्ति की जुबान पर चेतान्शी का नाम है।

   

हर किसी की जुबान पर है चेतान्शी का गाना

Monisha Isaac New Short Movie COFFEE Is Coming Soon On OTT Story Deck

Monisha Isaac, who belongs from Dharmanagari Prayagraj and works as an actor in Mayanagari Mumbai, is proficient in every color of art. She has done her schooling  from st. Mary’s convent and post graduation in biotechnology   (Genomics and proteomics ) from Prayagraj, Uttar Pradesh and is further pursuing PhD in Bioinformatics.

Monisha was an assistant professor at ecc , university of allahabad, Prayagraj (Allahabad) where she taught Biotechnology. She has presented research papers and represented india in different countries as a resource speaker . Monisha belongs to highly educated and cultured family .

Monisha always believes in learning and trying something new. She is fond of cooking, singing, driving and writing.

Her new short movie is coming soon on OTT Story Deck named ‘Coffee’ which has a romantic and heart touching story. She has also played a character in a series hara sindoor on atrangi channel .

Monisha’s other short films are on various OTT.  She works hard to improve her acting skills, although she is naturally proficient in the art. For two years she was associated with Asmita Theater (Delhi) where she performed more than  thousand street plays and stage plays.

She has been awarded the title of Miss Photogenic in the Miss North India Sub Continent 2017 show. She has also been a Miss Delhi finalist in 2017. She has also worked in many ad films. And has worked in digital advertisements for Women’s Day,   Mother’s Day, deodorants etc. She also had a character role in a webseries by Dipankar Banerjee yet not released on Netflix OTT. She has also done Screen Acting Workshop from FTI  (film television institute).

Monisha specializes in many qualities apart from education and acting. She considers her motheras her ideal. She says that all this being multitasking got it from her mother, and her father making her learn just keep moving in life .

Monisha is associated Ngo River Water Users Association which works for water conservation. During the Corona pandemic she has done social services like financial assistance and food distribution to the covid patients family and street people. Monisha is a self-reliant, self-respecting and strong woman.

She is very impressed by the performance of actress Priyanka Chopra in the film ‘Jai Gangaajal’ and consider her as her favorite actress as Priyanka chopra’s achievements motivate her to touch new heights. Shahrukh Khan is her favorite actor.

Monisha says that if you choose any goal then first of all you need to get educated. Education will give you the better understanding to reach your destination and will also make your path easier. At the same time, your education brings you respect in your field of work. If you want to step into the acting world, then first complete your studies and then take risk to b an actor, it will make you self-reliant and give you a better understanding between good and bad. Also, care for your body along with your mind, keep it fit. One should never stop learning and  practicing in your field of focus as it helps in improving you as person.

Monisha Isaac New Short Movie COFFEE Is Coming Soon On OTT Story Deck

लाडो मधेशिया, शालू सिंह व लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन की ‘माई के दुलारी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलारी’ का संगीतमय मुहूर्त मुंबई के एसआर स्टूडियो में संपन्न किया गया है। इस फिल्म का संगीतमय भव्य मुहूर्त पर पॉपुलर सिंगर खुशबू राज मधुर आवाज में गीत रिकॉर्ड करके किया गया, जोकि बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म के सभी गीत के बोल एवं संगीत बेहतरीन बनाये जा रहे हैं, जिसे हर कोई संगीतप्रेमी बड़े चाव से देख व सुन सकता है। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म से जुड़े निर्माता-निर्देशक एवं फिल्म के प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित रहे, साथ ही इस मौके पर कुछ विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आए हुए सभी अतिथियों ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की अपार सफलता की कामना की। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता निर्देशक ने आए हुए सभी अतिथियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही फिल्म ‘माई के दुलारी’ की शूटिंग आगामी 15 सितंबर से उत्तर प्रदेश के आगरा एवं आसपास के क्षेत्रों व गाँवों में की जाएगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश प्रधान सक्सेना, हेमा प्रधान सक्सेना हैं। को-प्रोड्यूसर वरुण ओझा हैं। लेखक व निर्देशक धीरेंद्र अग्रवाल हैं। संवाद संजय महतो ने लिखा है। डीओपी अभिषेक सिंह, संगीतकार साजन मिश्रा, राहुल यादव, गीतकार शेखर मधुर, देव आनंद, यादव नीरज हैं। डांस मास्टर विवेक थापा, फाइट मास्टर सुयोग आर रिजाल, आर्ट डायरेक्टर शैलेन्द्र चौरसिया हैं। प्रोडक्शन रोहित चौहान कर रहे हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार लाडो मधेशिया, शालू सिंह, विनोद मिश्रा, परी सिंघानिया, अयाज खान आदि हैं।

गौरतलब है कि स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। भव्य पैमाने पर बनने जा रही महान पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलारी’ में केंद्रीय भूमिका में करोड़ो दिलों की धड़कन सिंगर एक्टर लाडो मधेशिया हैं और उनकी नायिका शालू सिंह हैं। बता दूँ कि निर्माणाधीन इस फिल्म के लेखक निर्देशक धीरेंद्र अग्रवाल ने इसके पहले बाबू जी के चाही दुल्हनिया का निर्देशन किया था, जिसमें लाडो मधेशिया और नायिका शालू सिंह की जोड़ी नजर आएगी। डायरेक्टर, हीरो और हिरोइन की यह तिकड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

लाडो मधेशिया, शालू सिंह व लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन की ‘माई के दुलारी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

बेरोजगारी की समस्या पर एक बेहतरीन तेलगु फ़िल्म है “विश्वक”, Zee5 पर ज़रूर देखें

आज युवाओं में बेरोजगारी को लेकर बड़ी चिंता है और मजबूरीवश उन्हें देश छोड़कर विदेशों में नौकरी के लिए जाना जाता है। इसी ज्वलंत विषय पर निर्माता थतीकोंडा आनंदम बाला कृष्ण ने एक तेलगु फ़िल्म “विश्वक” बनाई है जो ज़ी5 पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है।

नए नए विचार रखने वाला एक ग्रेजुएट युवा विश्वक अपना एक व्यवसाय शुरू करना चाहता है और अपने गांव में ही बसना चाहता है। हालांकि, उसके पिता और निवेशक उसे विदेश शिफ्ट होने की सलाह देते हैं। ऐसी सिचुएशन में वह नवजवान क्या करता है? यह फ़िल्म इसी बारे में है।

फ़िल्म की कहानी कुछ यूं है कि विश्वक एक मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का है। उसके माता-पिता उसे समाज में अपनी प्रतिष्ठा के लिए और बेहतर काम करने के लिए विदेश भेजना चाहते हैं। लड़का विदेश नहीं जाना चाहता क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के द्वारा उसे ताने सुनने को मिले हैं कि आर्थिक तंगी के कारण वह विदेश जाने वाला है। लेकिन आखिरकार वह अपने माता-पिता के दबाव के कारण विदेश जाने का फैसला करता है।

एक दिन, विदाई पार्टी में उसका एक दोस्त रघु उसे प्रेरित करता है कि दूसरे देशों में काम करने से बेहतर होगा कि वह भारत में ही बस जाए और उसी निवेश करने के पैसे के साथ भारत मे कुछ शुरू करे। विश्वक अपनी राय बदल लेता है और भारत में ही रहना चाहता है. विश्वा के पिता

उसके फैसले को स्वीकार नहीं करते लेकिन वह अपने पिता को चुनौती देता है कि वह भारत में अपना काम साबित कर के दिखाएगा। वह एक स्टार्टअप कंपनी स्थापित करता है और निवेशकों को ढूंढना शुरू करता है। अब आगे क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।

यह जबरदस्त तेलगु फ़िल्म विश्वक ज़ी5 पर उपलब्ध है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

लिंकhttps://www.zee5.com/movies/details/vishwak/0-0-1z5368132

बता दें कि गोल्डन डक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी तेलगु फ़िल्म विश्वक के निर्देशक वेणु मुल्कला, डीओपी प्रदीप देव, संगीतकार सत्या सागर पोलम, एडिटर के विश्वनाथ हैं। यह फ़िल्म युवाओं से जुड़ी कई समस्याओं को दर्शाती है जैसे बेरोजगारी, बेकारी, तनाव, संघर्ष, डिप्रेशन इत्यादि। इस फ़िल्म में एक बेहतरीन सन्देश यह है कि कैसे हम बेरोजगारी और विदेश में नौकरी करने की परेशानियों का समाधान निकाल सकते हैं।

   

बेरोजगारी की समस्या पर एक बेहतरीन तेलगु फ़िल्म है “विश्वक”, Zee5 पर ज़रूर देखें

SS Creation Revealed Its Upcoming Projects Two Marathi Films Titled ROPE And GOA DIARIES

Note: As per the latest survey, the Marathi film industry is experiencing a significant boost in business and popularity. The increased demand and success of Marathi films have prompted production houses to explore new opportunities. One such production house, SS Creation, has taken an ambitious step by deciding to produce films in both Telugu and Marathi languages simultaneously.

In a recent announcement, SS Creation revealed its upcoming projects: two Marathi films titled “ROPE” and “GOA DIARIES.” These two movies will be helmed back to back by the talented director Surya, who has already made a name for himself in the industry.

The producers of  SS Creations are  SAINAGARAJ and SRUJANA

Director Surya’s creative journey has been diverse and impressive. He began with short films, which garnered attention and recognition in various film festivals. His foray into music albums and advertising films further showcased his versatility and talent. Most notably, Surya received widespread acclaim for his recent venture, a commercial Marathi film titled “TI MAJHI PREM KATHA.”

With a proven track record and a vision to contribute to both the Telugu and Marathi film industries, SS Creation’s decision to collaborate with Director Surya on these two Marathi films seems promising. As the audience eagerly awaits the release of “ROPE” and “GOA DIARIES,” expectations are high for compelling storytelling, exceptional performances, and engaging cinematic experiences.

As the Marathi film industry continues to flourish, such initiatives by production houses and directors will undoubtedly contribute to its growth and success in the contemporary entertainment landscape.

 

SS Creation Revealed Its Upcoming Projects Two Marathi Films Titled ROPE And GOA DIARIES

जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भारत की डायमंड, जैम और ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए

विश्व स्तर पर भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात को बढ़ावा देने वाली अपेक्स ट्रेड बॉडी जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेईपीसी) ने दुनिया के अग्रणी देशों को बेहतरीन भारतीय आभूषणों की झलक दिखाने के लिए ‘इंडिया इवनिंग’ का आयोजन किया।
आभूषणों की चमक से झिलमिलाती इस संध्या में भाग लेने के लिए दुनिया भर के कई देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित राजदूतों, उच्चायुक्तों और कारोबारी बिरादरी को आमंत्रित किया गया। माननीय केंद्रीय विदेश एवं शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। दुनिया भर के ६० से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनयिकों के अलावा उपस्थित होने वाले प्रमुख लोगों में जीजेईपीसी के चेयरमैन श्री विपुल शाह; जीजेईपीसी के वाइस चेयरमैन श्री किरीट भंसाली और जीजेईपीसी में प्रमोशन और मार्केटिंग के संयोजक श्री मिलन चोकशी के नाम प्रमुख हैं।
इस रंगारंग भव्य आयोजन की अहमियत उस समय और बढ़ गई, जब जीजेईपीसी के चेयरमैन श्री विपुल शाह ने भारत की डायमंड, जैम और ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जीजेईपीसी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (मिस इंडिया वर्ल्ड 2017, अभिनेत्री, युवा आइकन) के नाम का एलान किया। जीजेईपीसी को नोडल एजेंसी बनाकर भारत सरकार ने रत्न और आभूषण व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से हीरे, रत्न और आभूषण व्यवसाय में ५००० वर्षों की हस्तनिर्मित बेहतरीन डिजाइनों का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्कृष्ट और अनूठी कृतियों के प्रदर्शन की सुविधा के लिए भी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
इंडिया इवनिंग का मुख्य आकर्षण फैशन शो था, जिसमें मानुषी छिल्लर शोस्टॉपर थीं। माननीय केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भारत का विदेश मंत्रालय जीजेईपीसी के साथ मिलकर काम कर रहा है और उभरते बाजारों में कारोबार के नए समीकरण की खोज में सहायता प्रदान कर रहा है। अफ्रीका और मध्य-लैटिन अमेरिका जैसे अप्रयुक्त बाजारों का पता लगाने के लिए मैं जीजेईपीसी को प्रोत्साहित करता हूं। इसके अलावा, जीजेईपीसी ने दुबई में इंडिया ज्वेलरी एक्सपोज़िशन सेंटर (आईजेईएक्स) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जो एक ऐसा शानदार प्रदर्शनी मंच है, जहां पूरे साल आयोजन किए जाते हैं। सम्मानित राजदूतों के समर्थन और सहयोग से अन्य देशों में भी इसी तरह के मॉडल की खोज की जा सकती है। यह सामूहिक साझेदारी नए अवसरों, नवीन विचारों और स्थायी गठबंधनों का वादा करती है।’’
जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर सुश्री मानुषी छिल्लर ने इस अवसर पर कहा, ‘‘रत्नों और आभूषणों की दुनिया में उत्कृष्टता की पहचान कायम करने वाली संस्था जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर बनकर मुझे बहुत खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है। भारत की समृद्ध विरासत और अद्वितीय शिल्प कौशल ने सदियों से दुनिया को हैरान किया है। जीजेईपीसी ब्रांड एंबेसडर के रूप में, मैं हमारे आभूषण उद्योग की अविश्वसनीय प्रतिभा को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए तैयार हूं। आभूषण हमारी विरासत, संस्कृति और भावनाओं का प्रतिबिंब हैं, ये लोगों को जोड़ते हैं और स्थायी यादें बनाते हैं। मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं हमारी ज्वैलरी इंडस्ट्री की कलात्मकता, रचनात्मकता, डिज़ाइन उत्कृष्टता और नवीनता को बढ़ावा दे सकूं, क्योंकि इनकी बदौलत ही हमारी इंडस्ट्री ने दुनियाभर में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है।’’
—मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

 

जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भारत की डायमंड, जैम और ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए

कुँवारी अभिनेत्री पूनम झावर अपनी अदाओं से दर्शकों को करेंगी मंत्रमुग्ध

बॉलीवुड में एक ऐसी कलाकार आयी, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अद्वितीय कला के दम पर अपनी पहचान बनाई। पूनम झावर को ‘ओ माय गॉड’ फेम अभिनेत्री के रूप में पहचाना जा रहा है क्योंकि अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म में उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाई थी। तो वहीं सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी के साथ उन्होंने मशहूर गाने ‘ना कजरे की धार’ में अप्रतिम सौंदर्य का जादू बिखेरा।

अब तक कुंवारी अभिनेत्री व फिल्म निर्मात्री पूनम झावर को अतुल राष्ट्रीय पुरस्कार और अब्दुल कलाम पुरस्कार जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुका है।

पूनम झावर ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। जहां उन्होंने कई ऐड फिल्म और कैटलॉग में अपनी मौजूदगी बनाई। लेकिन उनकी प्रतिभा और सुंदरता ने बॉलीवुड के फिल्मकारों की नजर खींची, और उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में उभारा। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘मोहरा’ में अभिनय की शुरुआत की, जहां उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ अपनी जोड़ी बनाई। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार, रवीना टंडन, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया। इस फिल्म ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में पहचान दिया।

एक एड शूट करते हुए उन पर ‘मोहरा’ के निर्माता की नजर पड़ी और उनका चयन किया गया।

‘मोहरा’ के अलावा, पूनम झावर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। वहां उन्होंने ममूटी जैसे कलाकारों के साथ कई सफल फिल्मों में अभिनय किया।

बॉलीवुड में पूनम झावर ने ‘आंच’ जैसी फिल्म के निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। यह फिल्म उत्तरप्रदेश के माहौल पर आधारित थी और राज्य सरकार से सब्सिडी भी मिली। उनकी इस फिल्म में नाना पाटेकर, परेश रावल और आयशा जुल्का जैसे सफल कलाकारों ने काम किया है। ‘आंच’ को क्रिटिक्स की अच्छी समीक्षा मिली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा व्यापार किया, खासकर उत्तर भारत में इसे अधिक पसंद किया गया।

साथ ही पूनम एक और हिंदी फिल्म ‘रोड टू संगम’ की लाइन प्रोड्यूसर रहीं हैं जिसका निर्देशन अमित राय ने किया था एवं फिल्म में परेश रावल और ओम पुरी ने अभिनय किया था।

पूनम ने कई म्यूजिक अलबम में भी काम किया और मराठी फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। ‘सन्दरची माया’ मराठी फिल्म का निर्माण भी उन्होंने किया है।

इसके अलावा, पूनम झावर ने गायिका के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने ‘आंच’ फिल्म के गाने ‘सुन मेरी रानी’ में नाना पाटेकर के साथ अपनी मीठी आवाज की प्रस्तुति दी। पूनम ने अन्य दो संगीतमय फिल्मों ‘दीवाना हूं मैं तेरा’ और ‘द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट’ में अभिनय किया है।

वर्तमान में, पूनम झावर एक उद्यमी के रूप में इवेंट प्रबंधन उद्योग में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं। उनकी कंपनी, ड्रीम कैचर, मुंबई में ‘दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स’ और ‘ड्रीम कैचर फिल्म अवॉर्ड्स नाइट’ जैसी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इन आयोजनों में लगभग सभी बड़े सितारे उपस्थित होते हैं।

इसके अलावा, उनकी कंपनी का नया उद्यम है ‘ओ माय देवता’, जहां वे फैशन और भक्ति का एक अद्वितीय संयोजन पेश करेंगी। इसके तहत, पूनम नए भक्तिमय फैशन और भक्ति संगीत की शुरुआत करेंगी।

पूनम झावर की कला, फिल्म निर्माण कौशल और उद्यमी भावना ने उन्हें उच्च प्रशंसा और सम्मान का हकदार बनाया है। आगामी परियोजनाओं में पूनम अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रशंसकों के दिलों पर एक बार फिर राज करने वाली हैं।

इंस्टाग्राम :

https://www.instagram.com/poonamjhawer/?hl=en

   

कुँवारी अभिनेत्री पूनम झावर अपनी अदाओं से दर्शकों को करेंगी मंत्रमुग्ध

Neha Bansal’s Film FART FATA FAT – Evolution Of Think Got Thumbs Up From Censor Board And Successfully Received U Certificate As Censor Board Truly Loved This Concept

After Akshay Kumar’s Padman, ‘Fart Fata Fat –

Evolution of think’, a film based on the problems of women.Usually when films are struggling to get U/A these days, not only this film got a U certificate from the censor board. Rather, the members of the Censor Board have also appreciated the film a lot and according to censor board this film should be released Pan India and everyone should give it a watch in order to provide a very important social message to our country.

The film is produced by Neha Bansal under the banner of NB Entertainment. Neha Bansal who is a woman of multiple talents and popularly known as actress,producer,social worker and people call her Haryana Ki Beti because she always made them proud of what she does now she took a step forward and donned writer’s hat in order to spread an issue people should be aware about as she is also a women and she can understand this situation very well what they face in daily lives that’s why she just said her heart out through these dialogues and she hopes this film can bring a beautiful change in this society to make this an even better place. This never seen before story is written by Neha Bansal and directed by Rahul Mauje

Fart Fata Fat – Evolution of Think’ is based on a problem of women which women themselves feel ashamed to mention. When few things are natural, then also the people of the society do not see such problems from the right perspective, but through this film an attempt has been made to spread awareness that we should create a healthy and supportive environment for women so they can feel safe in order to speak their minds without any hesitation.

The film has been shot in Kaithal, Haryana. Cinematographer of this film is Ganesh Pawar. Starring Neha Bansal, Karan, Rajkumar Dua, Kanchan Dua, Luv Sharma, Kishan Bhaan  and others in lead roles. The executive producer of this film is Luv Sharma.

 

Neha Bansal’s Film FART FATA FAT – Evolution Of Think Got Thumbs Up From Censor Board And Successfully Received U Certificate As Censor Board Truly Loved This Concep

कौमार्य परिक्षेवर आधारित निर्माता नरेंद्र जिचकार आणि चारुदत्त जिचकार यांच्या मराठी चित्रपट “कौमार्य”चे ट्रेलर लॉन्च, २८ जुलैपासून सिनेमागृहांमध्ये जारी होईल

“कौमार्य” परिक्षा चाचणी ही प्राचीन काळापासूनच्या चालत असलेली कुप्रथा आहे . कौमार्य अबाधित आहे की नाही याची तपासणी लग्नाच्या पहिल्या रात्री करण्याची प्रथा आजही २१ व्या शतकात केली जाते.खरेतर स्त्रीयांवर हा पुरूष प्रधान संस्कृतीचा अमानवीय अत्याचार आहे.अशा कृप्रवृत्तीचा विरोध होणे गरजेचे आहे.याच विचारातून या विषयावर निर्माता नरेंद्र जिचकार आणि चारुदत्त जिचकार यांनी मराठी चित्रपट “कौमार्य” चित्रपटाची निर्मिती केली आहे.कौमार्य हा चित्रपट २८ जुलैपासून सिनेमागृहांमध्ये प्रदर्शित होत आहे. चित्रपटाचे लेखक, दिग्दर्शक  सलीम शेख आहेत. मुंबईच्या वेलेनो क्लबमध्ये या मराठी चित्रपटाच्या ट्रेलरचे सुंदर आयोजन झाले, जिथे निर्माता, निर्देशक सह अभिनेते नागेश भोसले, नायक शादाब, नायिका पूजा शाहूसह चित्रपटाची संपूर्ण टीम उपस्थित होती. चित्रपटाच्या वितरणाची जबाबदारी ऑडियो लॅबच्या सतीश पुजारींनी घेतली आहे.

चित्रपटाचे निर्माते नरेंद्र जिचकार आणि चारुदत्त जिचकार यांनी या प्रसंगी चित्रपटाच्या सर्व कलाकारांना, तंत्रज्ञासह पूर्ण टीमला पुष्पगुच्छ देऊन सम्मानित केले. नंतर चित्रपटाचा ट्रेलरचे लाॅन्चिग करण्यात आले. ज्याला सर्वांनी प्रचंड प्रतिसाद दिला. त्यानंतर चित्रपटाचे गाणी प्रदर्शित करण्यात आले.

निर्माता नरेंद्र जिचकारने म्हणाले की “कौमार्य” ही २०१६ मध्ये घडलेल्या एका सत्य घटनेतून प्रेरित चित्रपट आहे. समाजासाठी हा विषय महत्त्वाचं आहे आणि ही  कथा सांगणे आवश्यक होती.

निर्माता चारुदत्त जिचकारने सांगितलं की लेखक निर्देशक सलीम शेखने यांनी खूप संवेदनशील विषय या चित्रपटाद्वारे मांडला आहे. आज आम्ही स्त्रिसशक्तीकरणाबद्दल बोलतो आणि दुसरीकडे  स्त्रियांवर पूरूषी मानसिकतेतून कौमार्य परिक्षा घेऊन त्यांच्यावर अविश्वास दाखवतो. या चित्रपटातून अशा  मानसिकतेला बदलण्याचा संदेश आम्ही देण्याचा प्रयत्न केला आहे .”

हॉलिवुडच्या चित्रपटात कार्य केलेले आणि अनेक प्रकारच्या भूमिका केलेले जेष्ठ अभिनेते नागेश भोसले यांनी “कौमार्य” चित्रपटात एक महत्वाची भूमिका केली आहे. ते म्हणाले की या चित्रपटात काम करण्यासाठी मी तयार होतो कारण हे कथा खूप वेगळी आणि उत्तम आहे, यातील माझी भुमिका ही वेगळी आणि कसदार किरदार  आहे.   चित्रपटाच्या निर्मातांनी मला कौमार्यात एक सशक्त भूमिका करण्याची संधी दिली आहे. मला खात्री आहे की लोकांना  हा चित्रपट खूप आवडेल. मला चित्रपटाच्या निर्मातांच्याचे मनापासून धन्यवाद करतो की त्यांनी मला इतक्या चांगल्या चित्रपटात एक छान भूमिका करण्याची संधी दिली.चित्रपटाचा नायक शादाब म्हणाला,मी या चित्रपटात  सूरज ही भुमिका करतोय. जो श्रद्धा कपूरचा मोठा फॅन आहे.नायिकेचे नाव श्रध्दा आहे म्हणून पहिल्याच नजरेत तिच्यावर प्रेम करतो. नंतर त्याच्या जीवनात काय घडतं, समाजाच्या प्रथा आणि मानसिकता कशी आहे, यावर हा चित्रपट भाष्य करतो.या चित्रपटाची कथा खूप वेगळी आहे.

चित्रपटातील अभिनेत्री पूजा शाहू म्हणाली कि “कौमार्य” चित्रपटाचा सबजेक्ट खूप संवेदनशील आहे. स्त्रीच्या कौमार्य तपासणी करण्याची कुप्रथेवर आधारित हा चित्रपट आहे. जसे पुरुष लग्नासाठी वर्जिन मुलगी इच्छितात, तसेच मुलींनी  वर्जिन मुलाशीच लग्न करण्याची मागणी केली तर काय होईल?

अभिनेत्री पूजा शाहू कौमार्य तून पदापॅण करीत आहे.पुजा म्हणाली,कौमार्य” तील श्रध्दा या भुमिकेसाठी अभ्यास करून हे पात्र जिवंत करण्याचा प्रयत्न केला आहे.आम्ही सर्वांनी या चित्रपटासाठी  खूप मेहनत केली आहे. प्रेक्षकांनी चित्रपटगृहात जाऊन कौमार्य बघावा.

या चित्रपटाचे निर्माते नरेंद्र जिचकार, चारुदत्त जिचकार, कथा पटकथा, संवाद लेखन आणि दिग्दर्शन सलीम शेख यांचे आहे. चित्रपटाचे संगीतकार विरेंद्र लाटणकर आणि पुष्कर देशमुख, गीतकार संजय बंसल, डॉ. विनोद राऊत, डॉ. विनोद देवरकर, स्वर श्रुति चौधरी, कैवल्य केजकर, गौरव चाटी, मनीष मोहरिल, छायाचित्रकार हर्षद जाधव यांचं आहे.

चित्रपटात  नागेश भोसले, मिलिंद शिंदे, शादाब, पूजा शाहू, देवेंद्र दोडके, देवेंद्र लुटे, राजेश चिटनिस, सचिन गिरी, आदित्य देशमुख, नीरज जामगड़े, मंजूश्री डोंगरे, आयशा आणि इतरांची भूमिका आहे. चित्रपटाची वितरणाची आणि मार्केटिंगची जबाबदारी ऑडिओ लॅबचे सतीश पुजारी यांनी घेतली आहे.

   

कौमार्य परिक्षेवर आधारित निर्माता नरेंद्र जिचकार आणि चारुदत्त जिचकार यांच्या मराठी चित्रपट “कौमार्य”चे ट्रेलर लॉन्च, २८ जुलैपासून सिनेमागृहांमध्ये जारी होईल