Monthly Archives: February 2020

SOCH EK FULL STOP.. Actor Krishna Kaurav And Others Produced by Tofail Khan

Waterdrop Entertainment Presents “SOCH ek full stop…..”, A series by TK Films & Entertainment, Produced by Tofail Khan

It stars Anamika Singh, Prateek Dixit, Krishna Kaurav& Neeti Sharma, Ankita Khare, Riya Singh & in a very important character.

“SOCH ek full stop…..” will be coming on  Rapchee Originals which got launched on 20th February 2020

         

“SOCH ek full stop…..”, it is a story of a girl who thinks that love and sex are two different things, she married a boy who is older in age, but from lower cast and poor by money from her. But she couldn’t change her fate, a incident changes her life completely, her husband leaves her for whom she had revolted to get married. But she doesn’t lose her hope and finally…

“सोच एक फुल स्टॉप—-” तोफैल खान निर्मित, कृष्णा कौरव व अन्य द्वारा अभिनीत एक लव स्टोरी है।

वाटरड्रॉप एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति “सोच एक फुल स्टॉप—-” , एक वेब सीरीज टी के फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा, निर्माता तोफैल खान, निर्देशक विवेक चौवण, सह-निर्माण हिमान्शु डी ढोलकिया, कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत। इसके लेखक इला वर्मा व जागृत वसवाड़ा एवं कैमरा अजेय पाल सिंह हैं।

“सोच एक फुल स्टॉप—-” के कलाकारों में अनामिका सिंह (दिया और बाती की दीपिका सिंह की बहन), प्रतीक दीक्षित, नीती शर्मा, अंकिता खरे, रिया सिंह व एक खास भूमिका में कृष्णा कौरव हैं।

“सोच एक फुल स्टॉप—-” इसका OTT प्लेटफार्म Rapchee है, जिसे २० फरवरी २०२० को निर्देशक धर्म गुप्ता ने लांच किया है।

“सोच एक फुल स्टॉप—-” , ये कहानी है एक लड़की की सोच जो सेक्स और प्यार में फर्क करती है। वह अपने से छोटी जात और गरीब लड़के से शादी करती है, जो उम्र में उससे बड़ा है। परन्तु उसके जीवन की एक घटना, उसकी जिंदगी बदल देती है। जिस पती के लिए वह सबसे लड़ती है, वही उसे छोड़ देता है। फिर भी वो हिम्मत नहीं हारती और अपनी सोच दुनिया के सामने रखती है।

The film Paglu Will Be Released Alongside Tiger Shroff’s Film Baaghi 3

टाईगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 के साथ रिलीज़ होगी फ़िल्म ‘पगलु’ ।

हीरो मंतोश कुमार टाइगर श्रॉफ की तरह मार्शल आर्ट के माहिर हैं

हिंदी फिल्मों के एक्शन स्टार टाईगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 जहां 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है वहीं भोजपुरी में भी एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म पगलू उसी दिन रिलीज़ हो रही है। साथ यह भी महज इत्तेफाक है कि पगलू के हीरो मंतोश कुमार भी टाइगर श्रॉफ की तरह मार्शल आर्ट के माहिर हैं और इस फिल्म में उनके नए नए तरह के एक्शन देखने को मिलेंगे.यह एक ऐसी अनोखी फ़िल्म है जिसमे फ़िल्म के एक्टर मंतोश कुमार के स्टंट और अभिनय के आप कायल हो जाएंगे। फ़िल्म ‘ पगलु’ का ट्रेलर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। ‘पगलु’ का ट्रेलर माँ एटरटेनमेंट म्यूजिक द्वारा रीलीज किया गया है। माँ एटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश राजा गुप्ता का कहना है कि जो कॉमेंट आ रहा है उसे साबित हो रहा है कि पब्लिक साफ सुथरी फ़िल्मे को बहुत पसंद करती है । इस फ़िल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा जिसे फ़िल्म के हीरो ने खुद ही किया है.मार्शल आर्ट में अपनी एक खास पहचान बना चुके हीरो के लिए यह फ़िल्म काफी महत्वपूर्ण है.इस फ़िल्म की अदाकारा अरुणा  गिरी है अरुणा की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है.बात करे मंतोश की तो इस फ़िल्म में की शूटिंग के दौरान लोगो ने जब मंतोश को एक्शन करते हुए देखा तो लोगो ने उन्हें एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है.सामाजिक बिषयों पर आधारित यह फ़िल्म जल्द दर्शको के बीच आएगी.

   

इस फ़िल्म के निर्माता रामकृपाल सिंह और चंदन भंसाली है.फ़िल्म के निर्देशक फुना  बाबू है.जबकि फ़िल्म के प्रचारक अखिलेश सिंह है।फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद राणा है.फ़िल्म के कलाकारों में देव सिंह,अनूप अरोरा,वैभव रॉय,अर्जुन यादव शामिल है.

R-Vision Pvt Ltd Launches Their Latest Music Video Munde Bad Ne Saare

Music album ‘Munde Bad Ne Saare’ was released by Managing Director of R-Vision India Pvt. Ltd Mr. Ravindra Singh at preview theatre in Sahara Star hotel.

The music video features versatile female singer Anaya Brahma and guest appearance by Tiktok influencer and a trend setter Eshaan Masih, music composed by Mr. Praveen Heera, directed and choreographed by Mr. Chinni Chetan. This item song has already received over whelming seven lakh views on YouTube.

Mr. Ravindra Singh had made his appreciation very clear by heaping on the praise for Anaya Brahma and Eshaan Masih and the entire team of this musical peppy number. On this occasion Anaya quoted her heart out that she had butterflies leaping her around when producer Mr. Singh and music composer Mr. Praveen Heera showed confidence in her singing skills thereby grabbing the opportunity to sing Punjabi song for the first time with great success.

Eshaan had reiterated how he was reached by R Vision team to invite him to participate in this music video. He quoted” I came out of movie theatre and suddenly I get call from the team asking me to come directly to the set. I was pretty surprised but my lady luck Preeti wanted to follow her sixth sense and I abided by her gut feeling. We were confident we will do the best for what we would be offered. When we reached there we got the download of what we had to do and I was nervous but our producer Mr. Singh said that he has full faith and confidence in me as he believes in giving opportunity to aspiring and upcoming artists. Also our choreographer Mr. Chetan who was so humble was very supportive and made me feel comfortable and we gelled beautifully”.

This peppy item song will definitely become even more spectacular and mesmerising with the audience’s trust and love. With this Mr. Singh also announced to feature the couple in his new music video as a token of appreciation.

 

Anaya hails from Guwahati and has sung songs in various languages across India. This Assamese beauty debuted with her Bollywood playback with song Char Din ki Chandni and was also nominated in Artist Aloud music award for hindi single.

Our hearthrob Eshaan Masih and his talented dusky beauty Preeti Chawla hail from beautiful city of Chandigarh. This multi talented couple have captured many hearts by their thrilling performances from more than five hundred shows, especially by their outstanding act on Kamasutra theme on India’s Got Talent which was recognised and glorified by none other than Karan Johar and Malaika Arora on Colors Channel.

आर विजन की ‘मुंडे बैड ने सारे’ का म्यूजिक लॉन्च

आर विजन प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तुति म्यूजिक अलबम ‘मुंडे बैड ने सारे’ को मुम्बई स्थित सहारा स्टार होटल के सिनेथक प्रीव्यू थिएटर लॉन्च किया गया।

म्यूजिक लॉन्च के अवसर पर अल्बम की सिंगर अनाया ब्रह्मा ने कहा कि मैं पहली बार पंजाबी गाना गायी हूँ, संगीतकार प्रवीण हीरा के सहयोग से यह संभव हो सका है। मैंने गाने से पहले लिरिक्स की मीनिंग और फिलिंग को महसूस की। फिर निर्माता रविन्द्र सिंह जी ने रिकॉर्डिंग के बाद तारीफ की। उन्होंने मुझे यह खास मौका दिया। वे एक नेकदिल इंसान हैं।

अनाया ने बताया कि शूटिंग से पहले रिहर्सल के दौरान थककर बीमार भी पड़ गई लेकिन बाद में सब आरामदायक हो गया। पहले तो ईशान का डांस देखकर नर्वस भी हुई फिर जल्द ही हमारे बीच बढ़िया तालमेल बन गया।

इस अल्बम में अनाया के साथ टिकटोक स्टार ईशान की मुख्य भूमिका है। वह चंडीगढ़ से हैं और इंडियाज गोट टैलेंट में विनर हैं। कलर्स चैनल पर करण जौहर और मलाइका अरोड़ा के सामने उसने बेझिझक कामसूत्र वाला परफॉर्मेंस भी पेश किया है।

ईशान अपनी गर्लफ्रैंड के साथ म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि आर विजन से अचानक एक दिन कॉल आया और मैं सीधे सेट पर जा पहुंचा, रविन्द्र सर ने मुझपर भरोसा किया। मुझे इसके गीत और संगीत ने बहुत प्रभावित किया। रविन्द्र जी ने ऑन द स्पॉट फैसला लिया और हमनें शूटिंग शुरू की।

वीडियो डायरेक्टर चीनी चेतन ने कहा कि रविन्द्र सर मौका देते रहते हैं। गाने की शूटिंग में अनाया और ईशान दोनों ने आसानी से स्टेप को पकड़ लिए।

निर्माता रविन्द्र सिंह का कहना है कि चीनी चेतन हीरा है। उनके भीतर बहुत प्रतिभा है और हमेशा नया करते हैं। अनाया बहुत टैलेंटेड सिंगर है साथ ही वह बड़ी तेजी से कोई भी विधा को सीख लेती है। गायिकी के साथ अभिनय में भी उन्होंने कमाल कर दिया है। ईशान के आ जाने से वीडियो और भी शानदार बन गया है। अब तक यूट्यूब पर इस गाने को सात लाख व्यू मिल चुका है। इसी के साथ रविन्द्र ने ईशान और प्रीति को साथ लेकर अगले अलबम की घोषणा भी कर दिया है।

The Biopic Rizwan of the famous Social Worker Rizwan Adatiya has been Released in Theaters from 28th February In Maharashtra- Gujarat and many States

प्रख्यात समाज सेवी रिज़वान अदतिया की बायोपिक”रिज़वान”आज 28 फरवरी से सिनेमा घरों में पहुँच रिलीज हो चुकी है महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में आज से फ़िल्म देख सकते है । पूरी फिल्म बहुत ही अच्छी है फ़िल्म में अलग से कोई मशाला नही डाला गया है । फ़िल्म की पूरी कहानी बिजनेस टाइकून रिज़वान की जीवन कहानी है फ़िल्म को जो भी देखा बहुत ही तारीफ किया । ऐसा माना जा रहा है कि फ़िल्म युवाओं के लिए एक प्रेरणा होगी युवाओ में नवर्स भावना को खत्म कर ऊर्जा भरने का काम कर सकती है।फ़िल्म से जो भी कमाई होगी वह शतप्रतिशत रिज़वान अदतिया फाउंडेशन में जाएग   ताकि बड़े पैमाने पर गरीब और असहाय लोगो को मदत मिल सकेगी और काफी लोग समाज सेवा का हिस्सा बन सकेंगे ।

      

आपको बतादे रिज़वान अदतिया फाउंडेशन फाउंडर  श्री रिज़वान अदतिया ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देश के विभिन्न कोने से लोगो को फ़िल्म देखने का काफी दिनों से इंतजार था आज वो घड़ी आ गयी है जब लोग फ़िल्म अपने नजदीक सिनेमाघरो में जा के देख पाएंगे । आपकी जानकारी के लिए बतादे रिज़वान अदतियाका जन्म गुजरात के पोर बन्दर के एक छोटे से गाँव मे एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन अपने मेहनत ,ईमानदारी, और लगन के बलबूते आज आज बिज़नस की दुनिया की बुलन्दियों पर है आज लाखो लोगो का सहयोग,स्वास्थ शिक्षा  पे कार्य कर रहे है ।


Hindi Film MISS MASALA DOSA Song Shoot at Auli Uttrakhand with Lavina Israni & Ojas Rawal

MISS MASALA DOSA Team returned  back to Mumbai after a shooting schedule for Song at Auli Uttrakhand. The Song was picturised on Lavina Israni & Ojas Rawal The Film is written & directed by  Alok Shrivastava. Being produced under the banner of Gold Coin Entertainment.

D.o.p.Ashok jamuar,  Lyricist Meenu Singh and Rapper Sakshi Holkar, singers Sana Aziz , Lavina Israni, Bappi Lahiri.

  

The films post production work will be started from 1st week of March 2020 for an very early release.

Madhusudan Global School’s 5th Annual Festival

मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चे

मीरारोड, मीरा भायंदर के मधुसुदन ग्रूप आॅफ स्कूल द्वारा संचालित मधुसुदन ग्लोबल स्कूल का पांचवा स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव समारोह भायंदर पूर्व के इंद्रलोक के विश्वकर्मा वाड़ी में रंगारंग समारोह के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मधुसुदन ग्रूप आॅफ स्कूल के चेयरमैन मधुसुदन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के बढ़ते कदमों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वद्यालय की डायरेक्टर प्रियंबदा शर्मा ने बताया कि किस प्रकार बहुत ही कम समय में यह विद्यालय नई ऊंचाइयों को छूने के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।उन्होंने विद्यालय द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों के विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि कम फीस स्ट्रक्चचर में हम छात्रों को बेहतर सुविधायें देते हैं। हम साल में ६ से सात बार पैरेन्टस का फीडबैक लेते हैं।

वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें स्वागत नृत्य के माध्यम से अद्भुत संगम देखने को मिला। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग संगीत एवं कथात्मक प्रस्तुतियां ,हास्य एकांकी, डांडिया नृत्य,पंजाब की सांस्कृतिक झलक, फैशन शो योग,स्केट ड्रिल, कव्वाली, गौरव गान के साथ-साथ लाइव आॅर्केस्ट्रा के माध्यम से भारत के हर रंग को साकार करने का काम किया। इस अवसर पर  डायरेक्टर दृष्टि शर्मा ने भी अपना विचार रखा। छात्रों का हौसला अफजाई करने खुद मधुसुदन ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर मीना शर्मा भी मौजूद थीं।इस अवसर पर मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी डॉ.गौरव शर्मा, तुषार शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व योगदान के लिए वार्षिक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया

Discussion On Shooting in Kashmir – People From The Film Fedration Meet Governor

हरी भरी वादियों में शुटिंग पर चर्चा – गर्वनर से मिले फिल्म जगत के लोग
मुंबई, फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के गर्वनर लेफ्टिनेंट गिरीश चंद्र मुरमू से मुलाकात कर वादियों में शुटिंग को लेकर चर्चा किया। फिल्म जगत से जुड़े इस संगठन के पदाधिकारियों और उनके प्रतिनिधिमंडल ने गर्वनर से मुलाकात कर फिर से हरी भरी वादियों शुटिग करने को लेकर पहल शुरु की। इस मुलाकात में जम्मू कश्मीर में फिल्म की शु्िटंग के सिलसिले में बातचीत हुयी। साथ ही यहां के स्थायी लोगों को फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने को प्रोेत्साहित करने और मौजूदा फिल्म इंडस्ट्रीज के वर्करों और टैक्निशियनों की समृद्धि एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की।

एक समय में फिल्म की शुटिंग के लिये घाटी एवं वादियों के रुप में जाने वाले जम्मू काश्मीर में प्रोडक्शन हाऊस, डायरेक्टर और अभिनेताओं की पहली पंसद होती थी लेकिन घाटी के बिगड़ते माहौल के चलते वहां पर शुटिंग लगभग बंद हो गयी थी।
इस चर्चा में फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी, आॅल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के ट्ेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव(संजू) , राजन सिंह और राकेश मौर्या प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

DHANTAAL JIYA Gold Non Alcoholic Beer launched by Miss India SIMRAN AHUJA At Bhuj Kutch

SANDEEP SOLANKI DESERVE KUDOS FOR CHOREOGRAPHY AND DESGNING THE EVENT.

Launching product of Dhantal jiya gold non alcholic beer at Bhuj Kutch.. and same as they launched their musical jingle also- announced by managing director Mr. Prabhakar Dhantal and inaugurate by miss india 2013 miss Simran Ahuja from Mumbai..on this event professional models are walked on ramp on live Garba and Dhol with classical fusion played by famous school from bhuj is Sanskar Dchool- garba group and musician group perform by sanskar school team and supported by m/s Neeta Bhatt from sanskar School Group.Sandeep Solanki from Mumbai choreograph and design the show. gujarat.saurastra.kutch distributor attain this event and make this event successful.moto is to have an non alcoholic beer consider as healthy drink.and all family desire to drink non alcoholic beer – here they full their desire to drink our Dhantal Jia gold non alcoholic beer that’s what managing director of Jia Gold non alcoholic beer said..event happened on 14th February 2020@heart city of Bhuj Kutch..at well know hill view resort.and their distributor come and celebrate the bottle knotch of non alcholic- Dhantal Jia Hold Non Alcoholic Beer.company announced with their next target is 5000cr of their goal in next three years with this type of non alcoholic beer with different flavour and they announced–Dhantal Jia gold non alcoholic beer piyo and Dubai jaou in 2021
  

 

भुज कच्छ में धंतल जिया गोल्ड नॉन अल्कोलिक बीयर का प्रोडक्ट लॉन्च करना। और इसी तरह उन्होंने अपना म्यूजिकल जिंगल भी लॉन्च किया- जिसकी घोषणा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रभाकर धंतल ने की और मिस इंडिया 2013 के मुंबई के सिमरन आहुजा ने इसका उद्घाटन किया।  पेशेवर मॉडल जीवंत गरबा और ढोल पर रैंप पर चलते हैं, जो भुज से प्रसिद्ध स्कूल द्वारा बजाए जाने वाले शास्त्रीय फ्यूजन के साथ संस्कार स्कूल- गरबा समूह और संगीतकार समूह द्वारा संस्कार स्कूल टीम द्वारा किया जाता है और संस्कार स्कूल समूह के नीता भट्ट द्वारा समर्थित है। संदीप सोलंकी  कोरियोग्राफ और शो को डिजाइन करता है।  gujarat.saurastra.kutch वितरक इस घटना को प्राप्त करते हैं और इस आयोजन को सफल बनाते हैं। एक गैर मादक बीयर को स्वस्थ पेय के रूप में माना जाता है। और सभी परिवार नॉन अल्कोहलिक बीयर पीने की इच्छा रखते हैं – यहाँ वे हमारी पूरी शराब पीने की इच्छा रखते हैं।- जिया गोल्ड नॉन अल्कोहलिक बीयर के प्रबंध निदेशक ने कहा..वह 14 फरवरी 2020 को @ भुज कच्छ शहर में Hill view रिसॉर्ट में हुआ। और उनके वितरक आते हैं और गैर अल्कोहल की बोतल गाँठ मनाते हैं – धंतल  जिया गोल्ड नॉन अल्कोहलिक बीयर अगले लक्ष्य के साथ अगले तीन वर्षों में अपने लक्ष्य 5000cr का Target है। इस प्रकार की नॉन अल्कोहलिक बीयर अलग-अलग स्वादों के साथ है और उन्होंने घोषणा की – धंतल जिया गोल्ड नॉन अल्कोहलिक बीयर पियो और दुबई जौ 2021 में ।।

Dilshad Khan Honored With Bollywood Iconic Award 2020

बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड  2020 से सम्मानित दिलशाद खान

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिलशाद खान को मिला ‘बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड’

मुंबई में ‘बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड -2020’ फंक्शन का आयोजन किया गया। फाउंडर तथा डायरेक्टर कृष्णा चौहान के इस शानदार व यादगार इवेंट की शुरूवात योगेश लखानी ने दीप प्रज्वलित करके की तथा समारोह के मुख्य अतिथि थे प्रसिद्ध म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन।

इस एवार्ड फंक्शन के दौरान उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये सीनियर जर्नलिस्ट दिलशाद खान को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड प्रदान किया गया। उनके अलावा एक्टर-कॉमेडियन सुनील पाल, दीपा नारायण झा, म्युजिक कम्पोजर-सिंगर संतोख सिंग, गीतकार सुधाकर शर्मा, एक्शन डायरेक्टर आर पी यादव, शिरीन फरीद, शोएब अहमद, सुष्मिता बिस्वास, पत्रकार राजाराम सिंह, संतोष साहू, तथा बेस्ट पी आर ओ के लिए अब्दुल कादिर, फरहा अंजर खान व चाहत खन्ना को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

     

डायरेक्टर तथा इस एवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान ने बताया कि ये उनका दूसरा एवार्ड फंक्शन है। इससे पूर्व वे बॉलीवुड लिजेंड एवार्ड का आयोजन कर चुके हैं।

Prof. Engg. Meheck Hemnani – Transformational Coach – Counsellor, Access Consciousness Facilitator

Meheck is a Healer, Counselling Psychologist, Children’s and Relationship Counsellor, Access Consciousness Facilitator, Radio Project Speaker, Mentor, Motivational Speaker, Parenting Coach, Life Coach, Professor at Business Management Schools. She holds a Gold Medal at University of Mumbai as she graduated as Biomedical Engineer. She has always excelled at school, college university be it the Arts, Literature, Sanskrit, Mathematics or Sciences as well as at Dance and the performing arts.

Meheck has come a long way in the journey of her life from being a perfectionist, extremely logical and practical to being pragmatic and fully aware energy worker. She was born in a middle class business family with a strong value base and orthodox mindset. As she carved her way from the conventional education and career path to a completely radical energetic one, she had one flame burning all along; Her Passion. She gave up her decade long status as a Professor in Quantitative Statistics and Research to choose Counselling and transforming people’s lives. Access Consciousness happened to her in the process of asking for improved results for her Counselling clients. She has facilitated great transformations in single or divorced women, empowering them to more choices and acknowledging themselves; youngsters who had fallen prey to various addictions, alcohol, smoke, drugs or gaming and bringing back the zest for real life in them, bringing them abreast with more possibilities and multiple career options; special children – autistic, ADHD, ADD, OCD, being the catalyst in making their parents and them aware of their special potencies and facilitating them to creating their lives beyond what they could imagine; people who have given up on life and are depressed, motivating them and facilitating them to transform their personal, professional, mental and body health.

Meheck had always had one ask: To be able to touch numerous lives: Spread Consciousness in the world. Facilitating Access Classes came only naturally to her and true to her ask people who showed up at her classes had number of people 100s to 1000s in their sphere of contact. She has phenomenol ease with kids, as tiny as 3 yr olds showing up for her classes and even senior citizens who converse and receive facilitation with ease from her.

              

Meheck’s classes are held regularly and she enjoys creating them with so much love: As she says, You can take Meheck out of Access but not the Access out of Meheck! Access Consciousness is Life for Meheck and she breathes consciousness in every moment of it.

What are you waiting for? A life of abundance and ease is just a step away! A choice that could change your entire life!

As she often puts it across: “There is always a Choice, and after Choosing still there is always a Choice. Hope to meet you in person some day!” – Meheck