Monthly Archives: August 2018

Rahul Boss Actor His Latest Photo Shoot

Rahul Boss Actor His Latest Photo Shoot  and Short Film Pagal Deewana, Written & Directed by Akhil Abdul, Background Music by Vaishanav  Deva, DOP Abhishek Gautam, Editor Vijay Pal, Produced By Rahul Prajapati,.

     

Starring – Rahul  Boss, Reetu Badal, Girdhari Lala Prajapati, Anse Saini, Parinata Ghode, Ketan Khandelwal, RBR Films Productions,   A Soft Touch Entertainment Presentation.

https://twitter.com/rbrfilmsprod

 

https://www.instagram.com/rbrfilmsproduction

 

https://youtu.be/LQqAHaptMug

Ranveer Singh to propose, Deepika Padukone with the world’s most beautiful diamond ring

Actor Ranveer Singh and Deepika Padukone who seem to be undeniably and irrevocably in love with each other will soon be seen walking down the aisle together if things go according to Ranveer’s plan.

According to our sources, he apparently wants to propose his lady love with a Lotus-shaped ring by Da Ring Maker, which has won an award and created its name at the Guinness World Records 2018 for having the highest number of diamonds in it. The dazzling ring has a total of 6690 diamonds set into it! With six months to design and craft it, the ring is nothing short of a masterpiece! It’s said to cost a whopping $4,116,787 USD!!

That’s quite a high-priced token of love but it seems like Ranveer can go to crazy lengths to prove his love to his Mastani, Deepika. Guess it’s a true Romeo-Juliet kind of love in today’s numbed out world.

The lovebirds had a time-out to take a vacay together abroad and they got back hand in hand at the Mumbai airport, says it all. Off late, we’ve so noticed them comment more often on each other’s pictures!

We certainly hope the news is true and wish to see DP flaunting the beautiful ring with her million dollar smile!

Pawan Singh Showcased The Generosity, Signed Prem Rai’s Film BOSS for One Hundred Eleven Rupees

पवन सिंह ने दिखाया दरियादिली,  प्रेम राय की फिल्म बॉस को एक सौ ग्यारह रुपये में किया साईन

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए अपने बड़े भाई समान फिल्म मेकर प्रेम राय की अगली फिल्म बॉस मात्र एक सौ ग्यारह रुपये में साईन किया है। ऐसा करके पवन सिंह ने जहाँ एक मिसाल कायम किया है, वहीं भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। आमतौर पर पवन सिंह के बारे में बहुत से लोगों पता है कि वे दिल के बहुत साफ इंसान हैं। वे जीवन बाहर से हैं उतना ही अंदर से भी भावुक, संवेदनशील, रिश्तों को मर्यादा को निभाने वाले इंसान हैं। वे छल कपट से कोसों दूर इंसानियत के पक्षधर हैं। वे जिनको जो वचन दे देते हैं, उसे बखूबी निभाते भी हैं। जिसे वे दिल से चाहते हैं उनके बीच रुपये पैसे का मोल नहीं रखते हैं। फ़िल्म मेकर प्रेम राय की आगामी भोजपुरी फिल्म बॉस में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पवन सिंह सिर्फ 111 रुपये लिए हैं। यह मिसाल कायम करके पवन सिंह ने वाकई एक नया संन्देश दिया है कि जहाँ प्रेम का भाव है, वहाँ पैसे का मोल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह ने श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले प्रेम राय द्वारा निर्मित दो भोजपुरी फिल्म हुकूमत और सईयां सुपरस्टार किया है। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्दा व्यवसाय कर सफलता का परचम लहराया था। अब यह फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनाई जा रही है। फ़िल्म के निर्माता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं। निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही शुरू होने वाली है।

—–Ramchandra Yadav (PRO)

Gaurav Sharma, The International Power Lifter Meets Chief Minister Fadnavis

मुख्यमंत्री फडणवीस से मिले अंतर्राट्रीय पावर लिफ्टर गौरव शर्मा ।

पावर लिफ्टिंग में देश का नाम रोशन करने वाले पावर लिफ्टर महंत गौरव शर्मा ने अपने मुम्बई प्रवास के दौरान आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।  अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे ओलंपियाड में हिस्सा लेने जा रहे गौरव शर्मा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी । गौरव शर्मा के साथ प्रसिद्ध निर्माता वासु भगनानी के अनुज खेमचंद भगनानी भी थे । आपको बता दें कि दिल्ली के चांदनी चौक के प्राचीन नरसिंह हनुमान मंदिर के महंत गौरव शर्मा ने हाल ही में जर्मनी में हुए यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल किए।

इस चैंपियनशिप में उन्होंने 242 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। अब वे सितंबर में अमेरिका में लॉस वेगास में होने वाले ओलंपियाड में पावर लिफ्टिंग की तैयारी में जुटे हुए हैं। गौरव शर्मा ने कॉमनवेल्थ, एशिया व व‌र्ल्ड यूरोपियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 12 से अधिक पदक हासिल किए , जिसमें आठ स्वर्ण पदक हैं। गौरव का मुश्किलों से लड़ने का जज्बा उन्हें असाधारण बनाता है। वर्ष 2011 में एक सड़क दुर्घटना में उसी पैर में चोट आई, जिसमें बचपन में गिरने से चोट आई थी। फिर पैर का आपरेशन हुआ। इसके बावजूद गौरव के पॉवरलिफ्टर का स्वर्णिम सफर जारी है। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार गोल्ड पदक जीते।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Education and Medicine Have Become Very Expensive Today – Acharya Vijay Kulchand Surishwar (K.C.)

आज शिक्षा और चिकित्सा बहुत महंगी हो गई है

— आचार्य विजय कुलचंद सुरीश्वर (के सी)

मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, जनकल्याण से बड़ा कोई धर्म नहीं। यह उद्बोधन है घाटकोपर पूर्व (मुंबई) अवस्थित शांति सुधा पार्क के जैन मंदिर के आचार्य विजय कुलचंद सुरीश्वर जी का, जिन्होंने हाल ही में केरल के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ एक मोटी धनराशि और भोज्य सामग्री भिजवायी है। के.सी. बाबा के नाम से लोकप्रिय आचार्य विजय ने एक अनौपचारिक बातचीत में कमजोर पड़ते जाते पारिवारिक/सामाजिक संबंधों/संदर्भों/संपर्कों पर विशेष प्रकाश डाला। अपने गुरु (परमपूज्य) तप गच्छाधिपति प्रेम सुरीश्वर का स्मरण करते हुए के.सी. बाबा ने समाज कल्याण के लिए नयी पीढ़ियों को सजग करने की सलाह दी और कहा कि सिर्फ सफलता हासिल करते जाना ही तरक्की नहीं।

  

..परिवार//समाज में जब तक समरसता नहीं आयेगी, अपनापन नहीं आयेगा, प्रगति कर के भी पिछड़े ही रहेंगे। आज का हर प्राणी धन के लिए हाय हाय कर रहा है। लक्ष्मी की पूजा में ही मगन है।लेकिन उसके घर में जो लक्ष्मी है, वह उपेक्षित हैै, तिरस्कृत है। ऐसे में चैन कहाँ से आयेेगा। जब तक गृृृह लक्ष्मी का अनादर होगा, धन लक्ष्मी नहीं आयेगी। इसलिए नारियों का सम्मान करो।

एम.एस. के नाम से प्रसिद्ध अपने गुरु प्रेम सुरेश्वर को याद करते हुए विजय सुरीश्वर उर्फ के.सी. बाबा ने अगले वर्ष शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में अपने स्वयंसेवी संस्था  “प्रेेेसेवा मिशन” द्वारा कुछ बड़े कार्यक्रम कर नयी योजनाएं शुरू करने की भी बात की। दो वर्ष पहले स्वर्गवासी हुए गुरुदेव प्रेम क जन्म शताब्दी वर्ष बस अगले ही साल शुरु हो रहा है। आगामी २० से २४ मार्च तक इस जैन आश्रम में बहुत बड़े बड़े कार्यक्रमों  के आयोजन होंगे।

—-Akhlesh Singh (PRO)

AUSTRALIA’S AROMAS CAFE AND BISTRO NOW IN OSHIWARA – MUMBAI

The other nite it was the celeb-studded grand launch of Australia’s popular with family and friends Cafe known for its high-quality food and variety of drinks and amazing ambience now in Mumbai, Aromas Cafe & Bistro in Oshiwara, Andheri (W) with Beer & Wine theme. Vindu Dara Singh was the early-bird who came with his wife Dina Umarova. So did politico Krishna Hegde. Noted Bollywood writer-Director Neeraj Pathak whose movie Bhayaji Superhit starring Sunny Deol and Priety Zinta is ready for release, actor Mukesh Rishi, actress Deblina Chaki, singer Madhuri Pandey, anchor-writer Sweta Sharma strolled in to wish this new outlet all the best. TV-actor Rakesh Paul came later with his actress-friend Shweta Khanduri and was seen enjoying the ambience.

The talking-point among the guests was the top quality food like the honey chicken with mashed potato, fish,Thai curry et al served there.

Currently, Aromas have several branches in Mumbai with launch of few more outlets on cards. General Manager Abhishek Gaba who spoke to media was optimistic about the success of the Aromas brand.

   

The event was conceptualized by Studio Platform.. Pics By : Ramakant Munde

ओशिवारा के ” अरोमास कैफे ऍन्ड बीस्टरो ” में बीयर एंड वाईन के लांच पर सितारों की महफ़िल

शाहरुख खान की फ़िल्म परदेस और धर्मेंद्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल की फ़िल्म “अपने” के लेखक और प्रीति जिंटा और सन्नी देओल की आने वाली फिल्म “भैय्या जी सुपर हिट” के डायरेक्टर नीरज पाठक, मुकेश ऋषि, विंदू दारा सिंह जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ मुम्बई के अंधेरी ओशिवारा में स्थित “अरोमास कैफे” में ‘बीयर एंड वाईन’ के लांच पर मौजूद थीं। अरोमास कैफे के जीएम (ऑपरेशन्स) अभिषेक गाबा ने मुकेष ऋषि को केक खिलाकर इस नई पहल की शुरुआत की।

अभिषेक गाबा ने मीडिया को बताया कि अरोमास कैफे की मुम्बई आधा दर्जन शाखाएं हैं। अब ओशिवारा ब्रांच में न केवल खाना और कॉफी मिलेगी बल्कि बियर और वाइन भी मौजूद होगी। उन्होंने आगे बताया कि यहां चीज़ों के दाम न तो बहुत ज़्यादा हैं और न बहुत कम। यहां वेज और नॉन वेज दोनो किस्म की खाने की चीजें मिलती हैं। ओशिवारा एक ऐसा इलाका है जहां रिहायशी लोग भी आते है तो कॉरपोरेट से जुड़े लोग भी, साथ ही यह फ़िल्म इंडस्ट्री का भी केंद्र है ।

ओशिवारा में स्थित “अरोमास कैफे” में ‘बीयर एंड वाईन’ के लांच के अवसर पर कई मेहमान, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, मीडिया कर्मी मौजूद थे। सब ने इसके खाने पीने की चीज़ों की प्रशंसा की, कुछ अलग डिशेज़ भी यहां मौजूद हैं। यहां जल्द ही एक सेलेब्रिटी शेफ के साथ कुछ विशेष अरेंजमेंट भी करने का इरादा जीएम अभिषेक गाबा रखते हैं। छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Natsamrat Gujrati Film Releasing On 30th August 2018 All Over World

“नटसम्राट” को जैन संतोंका आशीर्वचन।

३० अगस्त को होगा वर्ल्डवाइड प्रदर्शित।   गुजराती भाषा की बहुचर्चित फिल्म “नटसम्राट” अब प्रदर्शन की तैयारी में है। इसी ३० अगस्त को यह रिलीज हो रही है। गुजराती भाषा की यह पहली फिल्म होगी जो विदेशों में भी एकसाथ प्रदर्शित होगी। गत दिन इस फिल्म के प्रोमोशन को लेकर घाटकोपर (पूर्व), मुंबई अवस्थित जैन मंदिर में एक सभा/आयोजन हुआ। इसमें जैन संत/गुरु के.सी.महाराज ने… गुजराती अस्मिता/कलाधर्म के संरक्षण/संवर्द्धन निमित्त लगे “नटसम्राट” टीम को आशीर्वाद दिया। गुरुजी ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में हम अपने पारिवारिक मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। इस दिशा में यह  फिल्म एक सेतु का काम करेगी, ऐसा मेरा विश्वास है, यह सफलता के झंडे गाड़ेगी .. ऐसा मेरा आशीर्वाद है।

   

झामू सुगंध द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं — राहुल सुगंध, जुगल सुगंध, रवीन्द्र तेन्दुलकर व अजय वगदाई। जयंत गीलाटर द्वारा निर्देशित “नटसम्राट”  वी. वी. शिरवाडकर के चर्चित मराठी नाटक (नटसम्राट) पर आधारित है। महेश मांजरेकर शीर्षक भूमिका में नाना पाटेकर लेकर मराठी में “नटसम्राट” बना चुके हैं, जो पचास करोड़ की कमाई करनेवालीवाली ब्लॉकबस्टर बन गयी। इस गुजराती  “नटसम्राट” को आधुनिक पारिवारिक/सामाजिक संदर्भों/संबंधों से जोड़ने की कोशिश की गई है। इसमें शीर्षक भूमिका सिद्धार्थ रांदेरीया ने की है, जबकि नट सम्राट के मित्र की महत्वपूर्ण भूमिका में मनोज जोशी हैं। मराठी फिल्म में यह भूमिका विक्रम गोखले ने निभायी थी। नट सम्राट की पत्नी की भूमिका जो मराठी में मेधा मांजरेकर ने की थी, गुजराती में वह चरित्र दीपिका (चिखलिया) टोपीवाला ने जिया है। यह वही दीपिका हैं, जिन्हें रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक “रामायण” की सीता के रूप में देखने के लिए आप उतावले रहते थे। पच्चीस वर्षों बाद वह वापसी कर रही हैं। इनके साथ हैं — संवेदना सुवल्का, तस्नीम शेख, विक्रम मेहता, व्यास हेमांग, हेमांग शाह, नैना घसकट्टा, स्मित पंड्या, दीया शाह। पटकथा प्रवीण सोलंकी, संवाद प्रवीण सोलंकी व स्नेहा देसाई के हैं। गीत दिलीप रावल, संगीत आलाप देसाई का है। संपादन दीपक विर्कुड, विलास रानडे व तुषार पारेख, कला निर्देशक संजय धबाड़े और कैमरामैन श्रीधर भट्ट हैं।

——-Akhlesh Singh (PRO)

Renowned Producer Manish Goswami & Director Siddhant Goswami along with Sunil Gavaskar inaugurate JOY preschool

Veteran Producer Manish Goswami and his son, writer-director, Siddhant ventured into the education sector by opening their Preschool and Daycare center named – Joy in the western suburbs of Mumbai. The legendary Mr. Sunil Gavaskar  inaugurated the preschool and gave his blessings with best wishes to Siddhant and family for this new journey.

The inauguration attracted a lot of celebrities like, veteran producer-director Subhash Ghai, Sidhanshu Pandey and his wife Mona Pandey, Prabal Panjabi, Jiten Lalwani, Ayub Khan, Lucky Morani, Mohmad Bhai, Chetanya Adib to name a few.

   

Pics By : Ramakant Munde

निर्माता मनीष गोस्वामी और सिद्धांत गोस्वामी के जॉय प्रीस्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर

प्रख्यात निर्माता मनीष गोस्वामी और निदेशक सिद्धांत गोस्वामी के साथ  सुनील गावस्कर ने जॉय प्रीस्कूल का उद्घाटन किया। अनुभवी निर्माता मनीष गोस्वामी और उनके बेटे, लेखक-निर्देशक सिद्धात ने मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में जॉय नामक अपने प्रीस्कूल और डेकेयर सेंटर खोलकर शिक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया। पौराणिक श्री सुनील गावस्कर ने प्रीस्कूल का उद्घाटन किया। और इस नई यात्रा के लिए सिद्धांत और परिवार को शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन में अनुभवी निर्माता-निर्देशक सुभाष घई, योगेश लखानी, सुधांशु पांडे और उनकी पत्नी मोना पांडे, लकी मोरानी, मोहम्मद भाई, प्रबल पंजाबी, जितन लालवानी, अयूब खान, चेतन्या आदिब जैसे  हस्तियाँ शामिल हुई।  छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

22 Days V/s Manmarziyaan at the Box Office This 14th September 2018

Shiivam Tiwari has picked 14the September 2018 to release his Bollywood venture ‘22Days’. The film directed by Shiivam Tiwari features himself Opposite Rahu Dev. 22 Days, a romantic suspense drama.  Now it looks like another big clash is on the cards during the Ganpati Week. Shiivam Tiwari and Rahul Dev Starring ‘22Days’ produced by Adhir S. Gunness will be clashing with Anurag Kashyap Manmarziyaan, The Movie stars Vicky Kaushal, Taapsee and Abhishek Bachchan in the lead roles.

’22 days’ is a film that’s based on the life of a businessman named Vishal, who faces competition with Omtino Industry, while in a race where Vishal is leading, Jenny enters in his married life. How Vishal faces all situation is to be seen on screen.

The film stars Rahul Dev and Shiivam Tiwari in lead roles and is produced by Mauritius based businessman Adhir Gunness. Adhir is the first Mauritian Producer to produced Bollywood Movie, under the banner of QUATRE BORNES FILMS PRODUCTION and D S FILM ENTERTAINMENTS.

———-Pigeon Media (Abhishek Dubey)

Ample Missiion’s short film FREEDOM will change your outlook this Independence Day

Dr Aneel Kashi Murarka & Sidhaant Murarka bring to you a short film  called “Freedom” this independence day which will change your outlook towards life and valueing the meaning of real freedom from a small boy’s perspective.

This short film is about a boy who experiences some unusual incident while playing, which traumatises him so much that he then realises the real meaning of Freedom.The incident leaves a great impact on the boys mind that he understands the real meaning of freedom for everyone. He performs such an act of kindness that it will create a great impact on everyones mind and leave a great message for society.

     

This film launched was graced by Guruma Dr Hansa Yogendra ji , Swami Devendra Bhai jee , Dr Aneel Kashi Murarka , Mr Sushil Pandey (Actor) , Mr Sidhaant Murarka , Mr Arif Khan Actor (Anil Kapoor Lookalike)

Writer n Director

Sohel F Fidai

Produced by :

Dr Aneel Murarka and Sidhaant Murarka

Directed by :

Sohel F Fidai

Aaditya Singh

Story, Screenplay n Dialogues by :

Sohel F Fidai

Dop :

Dhiraj Katkade

Editor : Madhubrata Mohanty

*ing Musa Mallick, Sonam Arora

Its a Ample Missiion Presentation