Monthly Archives: September 2023

विधिवत पूजा व मुहूर्त के साथ शुरू हुई निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” की शूटिंग

कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त 21 सितंबर को मुंबई के मढ आइलैंड क्षेत्र में हुआ। जहां काशी से आगत आचार्य सुरेश चंद्र शुक्ल जी, पंडित अतुल शुक्ल जी के नेतृत्व में विद्वान आचार्यों द्वारा पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मुहूर्त कर शूटिंग शुरू की गई। निर्माता दिलीप सोनकर ने इस अवसर पर कहा कि टीवी सीरियल काशी विश्वनाथ के माध्यम से विश्वभर में विराट सनातन संस्कृति को पहुंचाने के उद्देश्य से इसे बनाया जा रहा है।|कमलाश्री फिल्म्स के मुंबई कार्यालय पर इस धारावाहिक के निर्माण के लिए वर्ष भर से लगभग 50 लोगों की टीम की कड़ी मेहनत के बाद इसे फ्लोर पर लाया गया है। इस धार्मिक धारावाहिक के गहरे शोध का कार्य एफटीआई पासआउट डॉक्टर डी एल कश्यप ने किया है जिनको 25  सालों से काशी पर संपूर्ण रूप से शोध करने का अनुभव प्राप्त है।  इस धारावाहिक में फिल्म और टीवी जगत के प्रसिद्ध कलाकार और अभिनेता पुराणों में वर्णित भूमिका में नज़र आने वाले हैं। प्रमुख पात्र भगवान विश्वनाथ की भूमिका गगन मालिक, पालनकर्ता भगवान श्रीहरी की भूमिका विशाल करवाल के साथ टीवी जगत के विख्यात कलाकार नज़र आएंगे। हरीश बिमानी का पार्श्व स्वर इसमे प्रयोग किया गया है जो बॉलीवुड के जाने माने पार्श्व सूत्रधार हैं, जिन्होंने बी आर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से लेकर तमाम फ़िल्मों और धारावाहिकों में अपनी बुलंद आवाज़ दी है।

इस धारावाहिक के क्रिएटिव प्रोड्यूसर रंजीत कावले ने कहा कि टीवी सीरियल काशी विश्वनाथ में ज्ञानवापी में स्थित आदि विशेश्वर शिव लिंग की कथा से लेकर विराट हिंदू सनातन धर्म की उत्त्पति और संस्कृति पर विस्तृत रूप से चित्रण किया जा रहा है जैसे वेदों और पवित्र पौराणिक ग्रंथों में उल्लिखित हैं।

बता दें कि पवित्र पावन भूमि काशी और उसके महत्व को दर्शाने वाली कथाओं को हुबहू पर्दे पर उतारने का अथक प्रयास सृजनात्मक निर्माता रणजीत कावले द्वारा किया जा रहा है। इसके सहयोगी निर्माणकर्ता हिमांशु तिवारी, धनजय सिंह और अजय सिंह हैं। इस सीरियल के निर्माण का बीड़ा काशी के लाल दिलीप सोनकर ने उठाया है।

उल्लेखनीय है कि इनके लोकप्रिय धारावाहिक “रणभेरी, लाल रेखा और “परशुराम” रहे हैं जो लोगों को काफी पसन्द रहे हैं। अब दिलीप सोनकर काशी विश्वनाथ की महिमा, ज्ञानवापी की कथा, आदि विशेश्वर से गौरी श्रृंगार तक की कथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि अगले साल तक इस सीरियल को दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल के अलावा देश के कई चैनलों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर दर्शक देख पाएंगे।

श्री दिलीप सोनकर ने बताया कि काशी महादेव शिव का आनंदवन, महाकाल का महाश्मशान, भोले शंकर की प्रिय नगरी काशी जहाँ स्वयं भगवान् शिव, बाबा विश्वनाथ के रूप में सदैव उपस्थित रहते हैं उनका कहना है कि हमारे धर्म ग्रन्थ पुराण मिथक नहीं अपितु इतिहास हैं, हमारे सनातन धर्म का आइना हैं तथा हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता के द्योतक है। उन्हीं धर्म ग्रंथों में स्पष्ट रूप से वर्णित है कि काशी संसार की प्राचीनतम नगरी है, जो भगवान् शिव के त्रिशूल के अग्रभाग पर स्थित है।

धारावाहिक की रचना में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डॉ. विजय सोनकर शास्त्री जी के नेतृत्व में काशी के विद्वानों का विचार लिया जा रहा है, जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े और तीर्थ पुरोहित से लेकर वहाँ की तमाम विभूतियों को जोड़ा गया है, ताकि इस टीवी धारावाहिक काशी विश्वनाथ से जुड़ी कोई भी गाथा छूट ना जाय और पुराणों में उल्लेखित प्राणमिकता भी बनी रहे। काशी से जुड़ी  घटनाक्रमों को मनोरंजक तरीके से तैयार करने के लिए इसकी पटकथा तमाम पौराणिक धारावाहिकों की पटकथा लिखने वाले गोपाल वर्मा द्वारा तैयार की गई हैI धारावाहिक का निर्देशन शरद पाण्डेय जी द्वारा किया जा रहा है। गीतों की रचना स्वर्गीय रवीन्द्र जैन के सहयोगी सुरेश तिवारी जी कर रहे हैं। इस टीवी सीरियल में गगन मलिक, विन्ध्या तिवारी, झलक देसाई,  दीपक दत्त शर्मा,रंजीत कावले, कुणाल सिंह राजपूत, रमेश गोयल , निर्भय वाधवा, अष्टभुजा मिश्रा, ओम शंकर पाण्डेय, शिव यादव ,रिया सोनी, ब्रावनी पराशर,अरुण बक्शी, मुकुल नाग, अमन माहेश्वरी, स्वरनीम नीमा, साक्षी परिहार, राजा कापसे ,सुनील नागर आदि अनेक प्रसिद्ध टीवी सितारे नज़र आयेंगे।

सीरियल रामायण की सीता दीपिका चिखलिया भी मुहूर्त के समय हाजिर हुईं। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है। मेरी भी कोशिश होगी कि इस धारावाहिक में मैं किरदार निभाऊं। मैं प्रोड्यूसर दिलीप सोनकर सहित पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देती हूं।

 

विधिवत पूजा व मुहूर्त के साथ शुरू हुई निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” की शूटिंग

हुमा क़ुरैशी ने बैग्स के एक बड़े ब्रैण्ड मैगनोलिया के साथ जुड़कर उसके विज्ञापन को अंजाम दिया।

फैशन इंडस्ट्री के एक बड़े ब्रैण्ड मैगनोलिया बैग्स ने गुरुवार को फ़िल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकारा हुमा क़ुरैशी के साथ अपने विज्ञापन की शूटिंग संपन्न की। ज़ूममंत्रा प्रोडक्शंस के साथ काम कर रहे निर्देशक कुमार सिद्धार्थ और अभिनेता/निर्देशक रोहित बोस रॉय ने इस विज्ञापन को संचालित किया और सफलतापूर्वक अंजाम दिया । विज्ञापन में हुमा ने एक औरत के कई रूपों को दर्शाया है और साथ ही ये भी बताया है कि कैसे एक बैग एक औरत के जीवन का अहम हिस्सा होता है और उसे ख़ुद को दुनिया में दर्शाने में मदद करता है।

मैगनोलिया बैग्स की नींव बासित अली द्वारा रखी गई थी, जो की बैग इंडस्ट्री में २० साल से ज़्यादा का अनुभव रखते है।मैगनोलिया बैग्स सर्वोत्तम गुणवत्ता के पीयू सामग्री से बनाये जाते हैं इसमें किसी भी प्रकार की जानवर की त्वचा का उपयोग नहीं किया जाता।

मैगनोलिया बैग्स बहुत सारी आकर्षक रेंज और पील ऑफ वारंटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी क्वालिटी के साथ साथ उपभोक्ताओं को तीन साल की वारंटी भी देती है।

मैगनोलिया बैग्स पारंपरिक चमड़े के सामान्य विकल्प को उत्पादों में इस्तेमाल करके शैली, गुणवत्ता और नैतिक सोच के साथ फैशन इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

हुमा क़ुरैशी ने बैग्स के एक बड़े ब्रैण्ड मैगनोलिया के साथ जुड़कर उसके विज्ञापन को अंजाम दिया।

Motivational Master Class By Ashish Vidyarthi Inspires Students At Asian School Of Business

Noida: In a captivating and enlightening event, the Asian School of Business was privileged to host the esteemed actor and motivational speaker, Ashish Vidyarthi, for a Motivational Master Class that left an indelible mark on the minds of the eager students. Dr. Sandeep Marwah, President of Asian Education Group, introduced the event, highlighting the importance of hard work, setting priorities, and the challenges that come with success.

Ashish Vidyarthi, a National Film Award-winning actor with a career spanning 26 years and over 200 films in 11 languages, took the stage to share his life experiences and wisdom with the enthralled audience. His words were not only motivational but also packed with genuine enthusiasm, making the Master Class an unforgettable experience.

The Master Class, described by many as powerful and full of real-life insights, shed light on the multifaceted nature of Ashish Vidyarthi’s journey. He is not only a celebrated actor but also the founder of Ashish Vidyarthi & Associates, a platform dedicated to Leadership Conversations with Corporates through Avid Miner Transformation Modules. This initiative has contributed to over 100 organizations in India and abroad.

Mr. Vidyarthi’s rich life experiences, garnered from working across diverse cultures and scenarios, have been meticulously crafted into jargon-free, easy-to-comprehend, and application-friendly conversations. These conversations have been curated into experiential learning programs designed to meet the unique needs of various organizations. Notable organizations that have benefited from his services include Wipro, Mahindra & Mahindra, Bayer, Dell, Accenture, IOC, and HSBC, among others.

In his inspirational session, Ashish Vidyarthi emphasized the significance of hard work and the absence of shortcuts on the path to success. He urged students to set clear priorities in their lives and stay committed to their goals. His message resonated deeply with the young minds in attendance, leaving them inspired and ready to take on the challenges that lie ahead.

The Motivational Master Class by Ashish Vidyarthi was a resounding success, leaving an indomitable spirit of determination and motivation in its wake. The Asian School of Business is grateful to Mr. Vidyarthi for his valuable insights and hopes that his wisdom will continue to guide and inspire the students in their academic and professional journeys. Later Dr. Sandeep Marwah honoured Ashish for his extra ordinary contribution to Cinema.

 

Motivational Master Class By Ashish Vidyarthi Inspires Students At Asian School Of Business

 

 

IDENTITY An Exhibition Of Paintings And Sculptures By 3 Contemporary Artists In Jehangir

From: 19th to 25th September 2023

“IDENTITY”

An Exhibition of Paintings and Sculptures

By contemporary artists – Asif Sharief Shaikh, Zakir Husain Tanha, Ram Kumbhar

VENUE:

Jehangir Art Gallery

Auditorium Hall

161-B, M.G. Road

Kala Ghoda, Mumbai 400 001

Timing: 11am to 7pm

Contact: +91 9975390465, 9967910606, 9881526621

IDENTITY

In a celebration of artistic prowess and cultural significance, three  contemporary artists – Asif Sharief Shaikh, Zakir Husain Tanha and Ram Kumbhar – have come together to present the ‘Identity’ Art Group Exhibition. The event, a testament to their collective dedication to the world of art, is being held at the prestigious Jehangir Art Gallery, Kala Ghoda, Mumbai.

The show was inaugurated on 19th September 2023 by Mr. Shiv Chanana (Sr. VP at Super Cassettes Industries Ltd), Nasreen Khan Chanana, Shashi Jalan(Owner – Gallery Art Address), Rishiraj Sethi (Director – Aura art gallery), Prakash Bhise(Eminent Artist) in the presence of many art lovers, connoisseurs, dignitaries and many others.

Preparations for the exhibition have coincided with the onset of the Ganesh festival, reflecting a spirit of creativity and artistic expression that resonates throughout the city. Lord Ganesha, revered as the patron of intellect and wisdom, is emblematic of human advancement and progress in intelligence.

Asif Sharief Shaikh –

He had his art education at Vasai Vikasini’s college of visual arts, Mumbai followed by an advanced course at L.S. Raheja School of Arts, Bandra, Mumbai. He earlier showcased his works under the series ‘Joy of life ‘Atmakhoj’ and others in many solo and group art shows in reputed art galleries at Mumbai, Jaipur, New Delhi, Ujjain, Dubai, Bhubaneshwar etc and got good response for his thematic presentations. He also took part in many art camps, workshops, demonstrations and received several awards and recognitions from leading art promotional institutions of global and international reputations. His works are in the proud collection of many leading art collectors and promotional institutions.

He mostly works in Acrylic colours on canvas, He has been deeply obsessed by Nature & its wonders in different seasons, panorama of nature, his real life experiences and their memoirs. His drawings showcase the visual impressions/ memories that shape his idiom. They illustrate inspirations from the rustic earthy life from rural Maharashtra. He distills the recognizable iconic images into basic elements. So his ethereal language is born out of ephemeral impressions of the wavering and splitting sun rays on water, the cattle walks on dusty roads and hovering twilight. A deep obsession  with leaves, vivid trees and their trunks, plants, moss gathered on wet  walls, rustic steel plates stones of vivid sizes, earth and their everlasting impact on his sensitive mind alongwith the impression of their close interactions, marvellous associations with the surroundings through fragrance/ aroma spread everywhere form various colourful flowers, petals etc find a prominent place in his works. Also, he is fascinated by their affectionate proximity and the resulting happiness or pleasantness that originates from such iconic ingredients complemented by the brightness of sunlight, the glittering of stars, chirping of birds, butterflies, mists, dew and other wonders of nature in different seasons.

His latest thematic works incorporating these ample ingredients and their useful interactions/ interrelations/ associations always generate positive energy and visual pleasure. Being lucid and transparent, they always share a dialogue with the viewers due to their unique  compositional perspectives duly supplemented by apt colours and their harmony in the respective arenas.

Zakir Husain Tanha –

He hails from Solapur and had his art education at Solapur and Mumbai. Then he participated in many art exhibitions in leading art galleries all over the world. His thematic work  was always appreciated by art lovers and collectors in Karnataka, Odisha, Kerala, New York, USA, Gurgaon, Jaipur, Bangalore, Hyderabad, Pune, Dubai, Netherland, Iran, etc He is a proud recipient of several awards and appreciations for his thematic presentations in art galleries , art camps, workshops, demonstrations, special thematic presentations etc. He has been duly honoured by art fraternity in Abu Dhabi, UAE, Switzerland and France, Germany, Singapore, and WTC Dubai etc. His work is his unique identity and is known in the present art world as its creator.

He often deals with complex contemporary issues and his recent series ’Bint-e-Hawwa’ deals with one of the contemporary issues about the importance of female in a society. Working in Acrylic colours on canvas with a free creative mind, his works illustrate his day to day experiences, environment, social issues and nature, science etc His works mainly travel between many art movements like surrealism, realism, abstraction etc in an artistic manner. He has highlighted superb human quantities like mercy, affection, attachment, affinity, innocence, kindness, love etc in a woman in apt perspectives and arenas of his works and also a symbol of knowledge, beauty, freshness, enthusiasm, colours, energy etc that enhance  the emotional aspect of any woman. His thematic works are very perceptive and unique as well as aesthetic.

Ram Kumbhar –

Born in a family of Kumbhar as in a small village, he developed an attachment with clay and pottery since childhood. Later on, he had his art education at Sir J. J. school of Arts, Mumbai in sculptures. His basic instincts during the childhood stay in native place in the village were duly supplemented by advanced techniques and skills learnt & practised afterwards. He has worked in many media like brass, steel, fiber, glass, copper, metal etc. He has showcased his work in many art exhibitions in leading art galleries and got good public response from the present art fraternity. He is a proud recipient of many awards from leading art promotional institutions and his works are in collection of many reputable art collectors.

His works are the unique identity of the creative instincts and skills in him and he is known as a creator of this work in the present art world. His latest series of water bubbles, balloons, series of bubbles etc exemplify the creative endeavours made in S S & MS, Metal, Brass & SS   fibre etc. They denote the life experiences on a regular basis and render ample joy, pleasure, curiosity, happiness etc to all viewers due to their compositions and supreme visual perspectives in the apt arenas of fine arts. His bubble series & other series being eloquent and transparent always share dialogue with the viewers leading to their joy and good appreciation.

The “Identity” exhibition promises to be a thought-provoking and visually captivating experience. Don’t miss the opportunity to immerse yourself in the diverse worlds created by these three remarkable artists. The exhibition will welcome art lovers at the Jehangir Art Gallery from September 19th to 25th, 2023, and discover the power of art in shaping our understanding of identity and belonging.

   

IDENTITY An Exhibition Of Paintings And Sculptures By 3 Contemporary Artists In Jehangir

चेयरमैन हेमंत के. राय का बर्थडे मनाया गया, फ़िल्म “धाक” और “लालच” का पोस्टर लॉन्च

श्रेया फाउंडेशन ने मुम्बई के फाइव स्टार होटल नोवोटेल में आयोजित शानदार पुरुस्कार समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले लोगों को ‘श्रेया भारत अवार्ड 2023″ से सम्मानित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हेमंत के. राय का जन्मदिन भी शानदार केक काटकर मनाया गया। यहां चीफ गेस्ट के रूप में परदेस की हिरोइन महिमा चौधरी और ग़दर 2 के खलनायक मनीष वाधवा उपस्थित रहे, जिन्हें यह सम्मान भी दिया गया और उनके हाथों कई लोगों को सम्मानित किया गया।

श्रेया फाउंडेशन के चेयरमैन हेमंत कुमार राय ने बताया कि “श्रेया भारत अवार्ड” विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला एवं संस्कृति, खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजनेस, फिल्म, कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर खुशी हो रही है। इन महानुभावों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता के नए आयाम छुए हैं।

श्रेया फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार सम्मानित करना है जिससे कि समाज के लोगों को एक नई दिशा मिल सके और भारत दुनिया में विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो सके। आज समाज को ऐसे महानुभावों की जरूरत है जिससे कि हमारा युवा वर्ग प्रेरित हो और समाज को एक अच्छी एवं नई दिशा में ले जाए।

इस अवसर पर महिमा चौधरी, मनीष वाधवा (अभिनेता), अर्जुन फिरोज खान (अभिनेता), नईम सिद्दीकी (फिल्म निर्माता एवं समाज सेवक), शब्बीर शेख, सिकंदर खान (अभिनेता), गीतकार पंछी जालौनवी, शहबाज खान (अभिनेता), अमन संधू (अभिनेत्री पंजाब), आयशा खान (अभिनेत्री तमिल), मोहम्मद  सलीम मुल्लावर (अभिनेता तेलुगू ),  अनीस बारूदवाले (निर्देशक), अविनाश वाधवन (अभिनेता),  नीलोफर गिसावत (अभिनेत्री), जीशान मोईन (अभिनेता), रितेश ललन (निर्माता गुजरात) सहित कई हस्तियों को इस ट्रॉफी से नवाजा गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हेमंत के. राय ने बताया कि हमारा संस्थान निरंतर सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम कर लोगों को सम्मानित करता आ रहा है जिससे कि समाज में एकता रहे।

संस्था के मीडिया  प्रबंधक वामिक खान ने बताया कि हम लोग बहुत जल्दी भारत के विभिन्न राज्यों में श्रेया भारत अवार्ड से लोगों को सम्मानित करेंगे जिससे कि समाज के युवा वर्ग को प्रोत्साहन मिलेगा।

बता दें कि राष्ट्रगान से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद श्रेया एंथम सुनाया गया जिसे पंछी जालौनवी ने लिखा है। श्रेया भारत अवार्ड 2023 में डांस परफॉर्मेंस से गणपति बप्पा की वंदना प्रस्तुत की गई।

अध्यक्ष हेमंत के. राय ने कहा कि हमारी कंपनी से काफी लोग रोजगार से जुड़ गए हैं। दहेज प्रताड़ित महिलाओं की सहायता के लिए श्रेया फाउंडेशन खड़ा रहता है। गरीब कन्याओं के विवाह के लिए फाउंडेशन सोने, पैसे देती है। गरीब बच्चे को पढ़ने में मदद करती है। अब तक श्रेया फाउंडेशन द्वारा 100 से अधिक कन्याओं की शादी हो चुकी है, 1000 लोगों को रोजगार दिया है, बहुत से लोगों को कार बाइक गिफ्ट दिया गया है, इलाज के लिए बहुत से लोगों की मदद की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि श्रेया भारत अवार्ड हर तीन माह में होगा अर्थात एक साल में 4 बार यह सम्मान लोगों को मिलेगा। हम जल्द एक फ़िल्म शुरू करंगे जिसमे 60 प्रतिशत कलाकार यूपी के हैं।

यहाँ बॉलीवुड का डांस परफॉर्मेंस भी पेश किया गया।

ऎक्ट्रेस महिमा चौधरी ने श्रेया फाउंडेशन की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि वह भी यूपी से हैं तो शायद मेरे लिए भी हेमन्त जी की फ़िल्म में कोई रोल निकल आए। वह लोगों को गाड़ियां और पैसे बांट रहे हैं, मुझे भी गाड़ी और सोने का हार मिल जाए। मैं हेमंत राय और उनकी पूरी टीम को बधाई देती हूं।

इस अवसर पर अपकमिंग फ़िल्म धाक का पोस्टर भी लांच किया गया। जिसे अनीस बारुदवाले ने डायरेक्ट किया है और इसमे मोहम्मद सलीम मुल्लावर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

इस मौके पर कम्पनी के चेयरमैन हेमन्त के. राय का बर्थडे शानदार केक काटकर मनाया गया।

वृद्धाश्रम गोल्डन नेस्ट को श्रेया फाउंडेशन की ओर से 5 लाख रुपए का डोनेशन दिया गया।

साथ ही यहां श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म “लालच प्यार एक धोखा” का पोस्टर भी लांच किया गया।

प्रोमोशन और पब्लिसिटी की जिम्मेदारी फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा निभाई गई।

चेयरमैन हेमंत के. राय का बर्थडे मनाया गया, फ़िल्म “धाक” और “लालच” का पोस्टर लॉन्च

फ़िल्म अभिनेत्री रविरा भारद्वाज को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड

खूबसूरत अभिनेत्री रविरा भारद्वाज को दादा साहब फाल्के इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड से नवाजा गया इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और आपने बारे मे बताया आपको बतादे रविरा बचपन से ही बहुत  उत्कृत्र थी, हमेशा स्कूल और कॉलज में टॉपर रही है l 12वीं कक्षा CBSE में 96.4% प्राप्त किया, और JEE Mains परीक्षा में 14571 रैंक हासिल किया, जिसके कारण Sardar Vallabhbhai National Institute of Technology, Surat में प्रवेश मिला। सिविल इंजीनियरिंग में बहुत रुचि थी क्योंकि ये एक अच्छी डिज़ाइनर थी,इसलिए अभिनेत्री रविरा SVNIT में इसी शाखा को चुना। वे एक ऑल-राउंडर छात्रा थी जो पढ़ाई के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमिक गतिविधियों और खेल में भी अच्छी हमेशा आगे रही है l

अभिनेत्री रविरा  मनोरंजन उद्योग में करियर के रूप में,  एक खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा है l लास्ट ईयर एक साथ दो  मुख्य फ़िल्में थीं।

उनमें से एक “ऐसा क्यों” थी, जो कि MX Player, Jio Cinema, Airtel Xstream, Hungama Play, और Vi Movies जैसे शीर्ष 5 OTT प्लेटफ़ॉर्मों पर रिलीज़ हुई, और दूसरी “Listen 2 Dil” थी, जो कि उर्बन गुजराती फ़ीचर फ़िल्म थी और वह 100 दिनों से अधिक सिनेमाघरों में चल रही हैl

और वही एक ZEE TV YouTube चैनल पर रिलीज़ हुआ l तथा एक वायरल वेब शो से आया है, “बेटा हमसे ना हो पायेगा,” जिसमें इन्होने भारती सिंह और जय भानुशाली के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इस वेब शो ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर 90 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जाने वाला है और इससे मुझे बड़ी लोकप्रियता मिली। रविरा एक सफल मॉडल भी है और “मिस गुजरात” और “मिस बोगमलो क्वीन (गोवा)” जैसे खिताब जीत चुकी है । वैसे इन्होने उत्तराखंड फैशन सप्ताह 2021 में शोस्टॉपर की भूमिका भी निभाई थी।

रविरा का कहना है दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मेरे जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और गर्वशील पल है। इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है, क्योंकि यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और यह साबित करता है कि मेहनत और संघर्ष कभी भी अपरिश्रमित नहीं जाते।

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता को प्रमोट करने और प्राशंसा करने का महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म है, और इसे प्राप्त करने से मेरे लिए एक सपने का पूरा होने का आभास हो रहा है। यह मेरे कौशल, संघर्ष, और समर्पण का परिणाम है, और मेरे परिवार और समर्थकों के साथ की गई मेहनत का परिणाम भी है।

मेरे लिए यह पुरस्कार एक महत्वपूर्ण मिलकर की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रतिष्ठा है, और यह मुझे और भी अधिक उत्साहित करता है कि मैं अपने काम में और भी अधिक सफलता प्राप्त कर सकती हूं। इसके साथ ही, यह मेरे लिए और भी बड़ी जिम्मेदारियों का परिचयक है, और मैं इसे सावधानीपूर्वक और संवाद से निभाने का प्रतिबद्ध हूं।

उन्होंने पहले भी बताया था मेरा फ़ेम मेरे एक ZEE TV YouTube चैनल पर रिलीज़ हुआ एक वायरल वेब शो से आया है, “बेटा हमसे ना हो पायेगा,” जिसमें मैंने भारती सिंह और जय भानुशाली के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इस वेब शो ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर 90 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जाने वाला है और इससे मुझे बड़ी लोकप्रियता मिली। उसी के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंची है ऐसा उनका मानना है l

भविष्य के प्लान्स में एक अभिनेत्री के रूप में और भी अधिक मजबूत और प्रशंसाग्रस्त काम करने का इरादा है।  विभिन्न जाने-माने निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम करने का और अपनी कौशल में सुधार करने का प्रतिबद्ध रखती है । रविरा का उद्देश्य हमेशा अच्छे और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में अपना स्थान बनाना है।

कुछ बेबसीरीज पर भी काम कर रही है,जो की बहुत ही धमाल मचाने वाला है l

जल्द ही एक म्यूजिक विडिओ रिलीज होने वाला है तो ऑडियंस का बहुत प्यार मिलेगा

वे इस सफलता का पूरा श्रेय आपने माता-पिता को देती है। उन्होंने मेरे जीवन में मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया है। उनका आशीर्वाद और स्नेह हमेशा मेरे साथ रहा है और मुझे उनके साथ होने पर गर्व है। वे मेरे सफलता के पीछे की ताक़त हैं।

 

फ़िल्म अभिनेत्री रविरा भारद्वाज को मिला दादा साहेब फाल्के  अवार्ड

Dance And Fashion Fusion – Four Iconic Collaborations That Transcended Boundaries

When the worlds of dance and fashion collide, a mesmerizing fusion of artistic expression and elegance emerges. History is adorned with iconic moments where dancers and models harmoniously united, creating captivating images that enthralled global audiences. Among these instances,Let’s delve into four of these shine exceptionally bright, showcasing the seamless amalgamation of dance’s grace and modeling’s allure.

Uday Shankar and Anna Pavlova – 1923:

In 1923, the dance world witnessed an awe-inspiring convergence when the visionary Indian fusion dancer Uday Shankar joined forces with the illustrious Russian ballerina Anna Pavlova. Shankar, celebrated for his innovative blend of Indian classical dance and Western ballet, found a kindred spirit in Pavlova, one of the most renowned ballerinas of her era. Their collaborative effort not only bridged cultural boundaries but also brought together two distinct dance forms in a harmonious celebration of movement and grace.

Pandit Birju Maharaj and Kumudini Lakhia – 1959:

The year 1959 witnessed an extraordinary fusion of Kathak and contemporary dance as two legends, Pandit Birju Maharaj and Kumudini Lakhia, joined hands. Their partnership infused Kathak’s traditional elegance with modern sensibilities, creating a trailblazing choreography that mesmerized audiences. This collaboration not only showcased their artistic prowess but also exemplified the beauty of artistic exchange, pushing the boundaries of dance and its expressive potential.

Astad Deboo and Madhu Sapre – 1996:

In 1996, contemporary dance maverick Astad Deboo united his avant-garde style with supermodel Madhu Sapre’s striking beauty for an extraordinary photoshoot. Their synergy created an artistic marvel, seamlessly merging Deboo’s innovative choreography with Sapre’s poise and elegance.

Sandip Soparrkar and Jesse Randhawa – 2008:

The year 2008 witnessed a ballroom spectacle that united the elegance of dance with the allure of supermodel Jesse Randhawa. Ballroom dancer Sandip Soparrkar’s graceful choreography melded seamlessly with Randhawa’s magnetic poise, creating a visual symphony that celebrated both movement and aesthetics. Their collaboration not only graced the dance floor but also symbolized the harmonious blend of classic and contemporary making their artistic body postures as study materials for various art colleges all over the world.

These four iconic collaborations stand as living testaments to the transformative power of artistic partnerships. Through dance and modeling, these luminaries pushed boundaries, defied norms, and showcased the boundless potential of human expression. Their collective legacy continues to inspire, reminding us of the enduring beauty that emerges when two artistic worlds entwine in a glorious dance of creativity.

Dance And Fashion Fusion – Four Iconic Collaborations That Transcended Boundaries

मुम्बई की प्रसिद्ध गायिका सौमी शैलेश की छत्तीसगढ़ में दस्तक

मुम्बई की प्रसिद्ध गायिका सौमी शैलेश की छत्तीसगढ़ में दस्तक

मुम्बई। प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर सौमी शैलेश उर्फ सम्हिता देवनाथ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी विशिष्ट गायन शैली ने आज बॉलीवुड में उनको प्रतिष्ठापित कर दिया है।

सौमी शैलेश के इस सरगम के सफर की शुरुआत भारत के खूबसूरत प्रांत त्रिपुरा के एक छोटे से गाँव में हुआ। इस खूबसूरत गायिका ने अपनी मन्त्रमुग्ध कर देने वाली गायन शैली के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया और स्वयं को प्रतिष्ठापित किया।

सौमी का शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण छः वर्ष की उम्र में प्रारंभ हुआ। सौमी की प्रथम गुरु उनकी माँ सुप्ता देवनाथ है। इनको गायन की प्रेरणा अपनी माँ से प्राप्त हुआ, मुम्बई आने के बाद गौतम मुखर्जी के सान्निध्य में अपने गायन का प्रशिक्षण जारी रखा। सौमी के निन्तर प्रयास ने उनको मुम्बई में धीरे-धीरे प्रतिष्ठापित कर दिया है। टी-सीरीज से रिलीज हुई फिल्म “भारतीयन्स” का गाना “मैं आ रहा रे” गाने को सौमी ने विशाल मिश्रा के साथ गाया और यह गाना लोगो को बेहद पसंद आ रहा है।

अभी हाल में छत्तीसगढ़ के प्रोड्यूसर ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के साथ युगल गीत गाने के लिये उनको अपने प्रोडक्शन हाउस के लिये अनुबंधित किया है, जो जल्द रिलीज होगा।

इसके पहले भी ज़ी म्यूजिक, अल्ट्रा और कई म्यूजिक कंपनी द्वारा उनके गानो को रिलीज किया है। कुमार शानू, कैलाश खेर, जावेद अली, अमित मिश्रा, राजा हसन, विजय येसुदास, राहुल वैद्य जैसे कई प्रभावशाली गायको के साथ उनका गाना रिलीज हुआ है।

दस से ग्यारह भाषाओं में गाना रिकार्ड करने के बाद पहली बार उन्हें छत्तीसगढ़ी भाषा में गाना गाने के लिये बॉलीवुड सिगंर उदित नारायण के साथ अनुबंधित किया गया है। साथ-साथ उन्होने गजल, रोमांटिक, सूफी जैसे अलग-अलग प्रकार के गीतों की कंपोज़िंग भी किया है। इस तरह सौमी शैलेश की मेहनत और लगन ने उनको भारतीय सिनेमा में एक सफल गायिका के रूप में प्रतिष्ठापित कर दिया।

सौमी शैलेश का नाम पंजाबी एवं मराठी श्रेष्ठ गायिका के रूप में नामांकित किया गया है। 2022 में रेडियो सिटी मराठी के तरफ से उनको सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरष्कार मिला। उनकी प्रतिभा, रचनात्मकता और सफलता के पंख उंची उड़ान भरती रहे, सफलता उनके कदम चूमे।

सौमी शैलेश अपनी इस सफलता का क्रेडिट अपने माँ और पिता को देती है और उन दोस्तों को देती हैं, जिन्होने संघर्ष के समय पूरा साथ दिया। भगवान का आर्शीवाद सभी का प्यार और समर्थन सौमी के साथ रहे, यही शुभकामना है।

मुम्बई की प्रसिद्ध गायिका सौमी शैलेश की छत्तीसगढ़ में दस्तक

ए के एच प्रोडक्शन हाउस ने एल्बम तेरे इश्क में का शीर्षक गीत रिकॉर्ड किया

पिछले दिनों लोखन्डवाला के सना स्टूडियो में ए. के  एच. प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले म्यूजिक एलबम  ’तेरे इश्क में’  का टाइटल गीत रिकॉर्ड हुआ.  इस को संगीत डा. संजय राज  गौरी नंदन ने दिया है और गीत को स्वर दिया है खुशबू जैन ने और अमित मुतेजा, गीतकार राजेश घायल और म्यूजियम कम्पोजर  सुमीत है.

इसका निर्माण अक्षय हरिणवी  ने किया है. सह निर्माता हैं राजु टांक और कार्यकारी निर्माता हैं मुकेश कुमार गुप्ता.

इस अवसर पर बोलते हुए खुशबू जैन ने कहा कि यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ  रोमेंटिक गीत है. जिसको गाकर मुझे  बहुत खुशी हुई है. मैं बहुत ही शुक्गुजार हूँ निर्माता का.

इस अल्बम का  फिल्मांकन शीघ्र ही थाईलैंड में किया जाऐगा.  जिसका निर्देशन  तनमयसेन गुप्ता  और छायंकन के.थम्मन  का है.

Sandeep Marwah A Cultural Maestro Reinstated In World Book Of Records London

London: In an extraordinary feat of cultural diplomacy and advocacy, Dr. Sandeep Marwah, an adorned recipient of over 1100 awards from around the world, has once again etched his illustrious name into the prestigious World Book of Records London. This latest recognition comes for his exceptional role as a Cultural Ambassador and Cultural Representative, as well as Chair of seventy cultural forums representing different nations, a distinction bestowed upon him by the governments of 70 countries within a short span of time.

The distinguished award was conferred by H.E. Manghbhai C. Patel, Governor of Madhya Pradesh, and Diwakar Shukul, Chairperson of WBR London, in a grand ceremony held at the eminent House of Commons, British Parliament. The event witnessed the esteemed presence of notable dignitaries such as Ram das Bandhu Athawale, Union Minister of State, Government of India; Virender Sharma, Member of Parliament, House of Commons; Lord Rami Ranger, Member, House of Lords, British Parliament; Simon N. Ovens DL, Representative Deputy Lieutenant for the London Borough of Harrow; Pam Gosal, Member, Scottish Parliament & Deputy Chairman, Scottish Conservative and Unionist Party; Councillor Sunil Chopra, Mayor of Southwark; Councillor Bhagwanji Chohan, Ex-Mayor of Brent; Guru Ji Rajrajeshwar and Santosh Shukla, CEO, World Book of Records London.

Dr. Sandeep Marwah’s dedication and fervor have led to a beautiful symphony of cultural exchange between India and these 70 nations, fostering closer ties and mutual understanding. He has traversed the globe, passionately spreading awareness and understanding of India’s relationships with these diverse countries.

In a heartfelt acknowledgment, Dr. Sandeep Marwah extends his deep appreciation to the Presidents, Prime Ministers, Governors, Ministers, Ambassadors, and High Commissioners of these 70 nations. Together, they have woven a tapestry of 70 unique forums, each a testament to the power of culture, unity, and diplomacy.

This bouquet of countries includes Afghanistan, Armenia, Azerbaijan, Bosnia, Bahamas, Belarus, Brazil, Bulgaria, Cambodia, Chile, China, Comoros, Cyprus, Czech Republic, Cuba, Egypt, Fiji, Gabon, Gambia, Georgia, Germany, Ghana, Guatemala, Guyana, Hungary, Iceland, Iran, Iraq, Ireland, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Israel, Lebanon, Lesotho, Maldives, Malaysia, Mongolia, Montenegro, Morocco, Myanmar, Nepal, Nigeria, Panama, Papua New Guinea, Palau, Paraguay, Peru, Poland, Romania, Russia, Rwanda, Senegal, Serbia, Slovak, Slovenia, South Africa, Sudan, Tunisia, Turkmenistan, Trinidad & Tobago, United Kingdom, Uzbekistan, Uruguay, Venezuela, Vietnam, Wales, South Korea, DPR Korea, and Mauritius. This global mosaic that Dr. Sandeep Marwah has embraced and championed signifies his pivotal role as a true Global Cultural Ambassador.

Sandeep Marwah A Cultural Maestro Reinstated In World Book Of Records London